India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जब से ये जिम्मेदारी दी गई है, तब से वे अपनी मर्जी से टीम को चला रहे हैं। किसे प्लेइंग इलेवन में रखना है और किसे नहीं, इसका फैसला वे खुद अपने मन से करते हैं। प्रदर्शन को किनारे रखकर गिल अपनी यारी दोस्ती निभाने में लगे हैं। जो खिलाड़ी रन नहीं बना रहे हैं, या फिर खूब रन पिटवा रहे हैं, वे गिल को ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इसी चक्कर में कई प्लेयर्स का कबाड़ा हुआ जा रहा है। कितने ही खिलाड़ी पूरी सीरीज बाहर ही बैठे रह गए, लेकिन गिल ने उनकी तरफ देखा तक नहीं।
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मैच में बदले गए चार खिलाड़ी
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार से ओवल में शुरू हो गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर चार बदलाव किए हैं। लगातार खराब खेल के कारण चौथे मैच से बाहर किए गए करुण नायर की एक बार फिर से वापसी हो गई है। इतना ही नहीं, केवल एक ही अर्धशतक लगाने वाले साई सुदर्शन अभी तक खेल रहे हैं। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन पूरी सीरीज बैठै बैठे आराम ही करते रहे गए, लेकिन उनका नंबर नहीं आया।
अपनी पसंद के खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रहे हैं गिल
शुभमन गिल अपने करीबी खिलाड़ियों को लगातार मौका देते जा रहे हैं, चाहे वे कितना भी खराब खेल रहे हों। साई सुदर्शन आईपीएल में गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। यही वजह रही कि वे पहले टीम में आते हैं, साथ ही टेस्ट डेब्यू भी कर जाते हैं। उनका प्रदर्शन भले ही पहले मैच में कुछ खास ना रहा हो, लेकिन इसके बाद भी वे दो मैच से बाहर होने के बाद वापसी कर जाते हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में साई ने भले ही एक धीमा अर्धशतक लगाया हो, लेकिन दूसरी में वे कुछ इस अंदाज में आउट हुए कि कोई स्कूली बच्चा भी ऐसा स्ट्रोक शायद नहीं खेलगा। लेकिन वे अब चौथा मुकाबला भी खेल रहे हैं। क्या वे अपने प्रदर्शन की वजह से खेल रहे हैं, शायद नहीं, गिल के करीबी होने का फायदा उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है।
प्रसिद्ध कृष्णा की फिर से करा दी कप्तान गिल ने वापसी
अब बात करते हैं प्रसिद्ध कृष्णा की, जिन्होंने पहले दो टेस्ट खेले, लेकिन इतने रन लुटाए कि जिसे आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा। इसके बाद वे बाहर हुए, लेकिन आखिरी टेस्ट में फिर से न जाने कैसे उनकी वापसी हो गई। पिछले ही मैच में अपना डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज एक ही मैच खेलकर बाहर हो जाते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 128 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 92 रन देकर दो विकेट लेने का काम किया। दूसरे मैच की पहली पारी में प्रसिद्ध ने बिना कोई विकेट लिए 72 रन दे दिए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 39 रन देकर एक विकेट लिया। अब वे ये मैच कैसे खेल रहे हैं, ये बात समझ से परे है।