इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन अब इससे पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और पिछले मुकाबले से इसमें एक बदलाव किया है।
गस एटकिंसन को दिखाया गया बाहर का रास्ता
इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट मैच में गस एटकिंसन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह दोनों पारियों को मिलाकर कुल तीन विकेट ही ले पाए थे और बल्ले से भी खास योगदान नहीं दे पाए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी जगह जोस टंग को शामिल किया गया है। टंग अभी तक 6 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 31 विकेट हासिल किए हैं।
बल्लेबाजों को दिखाना होगा कमाल
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने जैक क्राली और बेन डकेट उतर सकते हैं। जैक ने कई पारियों में अच्छी शुरुआत तो की है, लेकिन वह बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं। तीसरे नंबर पर ओली पोप को उतारा जा सकता है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वह अभी तक सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखाई दिए हैं। वह गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ने में विफल साबित हुए थे। जो रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में दमदार शतक लगाया था और 138 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में अब तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते दोनों मुकाबले
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी उनसे 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा नहीं कर पाए।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की Playing 11:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टोंग
यह भी पढ़ें:
लियोनल मेसी से मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने किया पहला पोस्ट, लिख दी ऐसी बात
तिलक वर्मा ने विराट कोहली और शुभमन गिल को छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में 2 भारतीय खिलाड़ी आगे