A
Hindi News खेल क्रिकेट शुभमन गिल के साथ हो गई बड़ी नाइंसाफी! गेंद जमीन से हुई टच फिर भी अंपायर ने दिया OUT?

शुभमन गिल के साथ हो गई बड़ी नाइंसाफी! गेंद जमीन से हुई टच फिर भी अंपायर ने दिया OUT?

Shubman Gill: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में शुभमन गिल को आउट दिए जाने पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

shubman gill- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PTI shubman gill

Shubman Gill WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में भारतीय अब शुभमन गिल को आउट दिए जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व क्रिकेटर और फैंस सोशल मीडिया पर umpiring को गलता ठहरा रहे हैं। 

गिल को इस तरह से दिया आउट 

मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। 7 ओवर तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे। फिर आठवां ओवर स्कॉट बोलैंड ने किया। उनकी पहली गेंद पर ही गिल गेंद को पुश करना चाहते। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े कैमरून ग्रीन का हाथों में चली जाती है। 

लेकिन फिर मैदान अंपायर ने थर्ड अंपायर से जानना चाहा कि कैच सही है या नहीं। रिव्यू में देखने पर पता चला कि ग्रीन ने जब डाइव लगाते हुए लेफ्ट हैंड से कैच पकड़ा। तब गेंद जमीन पर छू गई थी या नहीं। इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन उनका हाथ जमीन से टच हो रहा था। लेकिन थर्ड अंपायर Richard Kettleborough गिल को आउट दे देते हैं। वहीं, साफ्ट सिग्नल को आईसीसी द्वारा पहले ही हटाया जा चुका है। इसी वजह से फैसला थर्ड अंपायर ने दिया। 

फैंस हुए गुस्सा 

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल को आउट दिए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा कि जब आपको डाउट हो, तो नॉट आउट होता है। वहीं, कई युजर ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा कि शुभमन गिल नॉटआउट थे। 

भारत को मिला 444 रनों का टारगेट 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जबाव में टीम इंडिया ने सिर्फ 396 रन ही बनाए। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बढ़त मिल गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल किए। वहीं, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के खाते में 2-2 विकेट गए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने कि लिए 444 रनों का टारगेट दिया है। 

Latest Cricket News