A
Hindi News खेल क्रिकेट Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाली बनीं पहली महिला खिलाड़ी

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाली बनीं पहली महिला खिलाड़ी

द हंड्रेड टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने साउदर्न ब्रेव की तरफ से 70 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Smriti Mandhana- India TV Hindi Image Source : GETTY Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड वुमेंस टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में स्मृति साउदर्न ब्रेव की तरफ से खेल रही हैं। साउदर्न ब्रेव को वेल्स फायर के खिलाफ चार रनों से कराबी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच में स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

वेल्स फायर ने दिया बड़ा टारगेट 

वेल्स फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। वेल्स के लिए सबसे ज्यादा रन हेले मैथ्यूज ने बनाए। उन्होंने 65 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। टैमी बेयमाउंट ने 26 रन बनाए। साउदर्न ब्रेव की कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो पाई। 

बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की टीम के ओपनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना और डैनी वैयट ने तूफानी पारियां खेली, जब ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रही थीं, तब लग रहा था कि साउदर्न ब्रेव की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन डैनी 67 रन बनाकर आउट हो गईं, जिसके बाद मैच का रुख बदल गया। इसके बाद Maia Bouchier ने 9 रन, Chloe Tryon ने 8 रन बनाए। मंधाना अंत तक आउट नहीं हुई और 70 रन बनाकर नाबाद लौटीं, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाईं। 

मंधाना ने बनाया ये रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने द हंड्रेड वुमेंस टूर्नामेंट में 500 रन बनाने वाले पहली महिला खिलाड़ी हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर नेट सेवियर ब्रंट हैं। उन्होंने अब तक द हंड्रेड में 497 रन बनाए हैं। मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में भी अर्धशतक लगाया था। उन्होंने मौजूदा सीजन के दो मैचों में 160.25 की स्ट्राइक-रेट से 125 रन बनाए हैं। 

 

Latest Cricket News