A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup 2026: स्क्वाड की घोषणा, इन प्लेयर्स को तुरंत मिल गई जगह

U19 World Cup 2026: स्क्वाड की घोषणा, इन प्लेयर्स को तुरंत मिल गई जगह

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान बेहतरीन खेल दिखा रहे विमथ दिनसारा को मिली है।

u19 world cup trophy 2025- India TV Hindi Image Source : ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। अब इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी विमथ दिनसारा को सौंपी गई है और उनके उप-कप्तान मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कविजा गामागे होंगे। इसके अलावा पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है।

कुगाथास मथुलन को मिला मौका

18 साल के तेज गेंदबाज कुगाथास मथुलन को भी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई स्क्वाड में शामिल किया गया है। मथुलन लसिथ मलिंगा और मतीशा पथिराना की तरह ही यॉर्कर फेंकते हैं और उसी एक्शन के लिए फेमस हैं। आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स सहित कई टी20 फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। उनकी काबिलियत को देखते ही उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए जगह मिली है।

टीम में शामिल हैं ऑलराउंडर सेथमिका सेनेविरत्ने

श्रीलंकाई टीम में स्टार ऑलराउंडर सेथमिका सेनेविरत्ने को भी जगह मिली है। उन्होंने पिछले महीने अंडर-19 एशिया कप में कमाल का खेल दिखाया था और श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बनकर उभरे थे। उन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच में पांच विकेट हासिल किए थे और टूर्नामेंट में कुल 8 विकेट झटके थे। टीम में दिमंथा महाविथाना और वीरन चामुदिथा को भी मौका मिला है।

आगामी U19 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-ए में शामिल है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंकाई टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप-ए में शामिल है। इस ग्रुप में उसके अलावा आयरलैंड, जापान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम शामिल हैं। श्रीलंका का आगामी टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 17 जनवरी को जापान की टीम से खेलेगी। इसके बाद 19 जनवरी को उसका सामना आयरलैंड की टीम से होगा। फिर ग्रुप स्टेज में उसका आखिरी मैच 23 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम:

विमथ दिनसारा (कप्तान), कविजा गामागे, दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, डुलनिथ सिगेरा, चमिका हेंतिगाला, एडम हिल्मी, चमारिंडु नेथसारा, सेठमिका सेनेविरत्ने, कुगाथास मथुलन, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश, जीवनंथा श्रीराम, सेनुजा वेकुनागोडा, मालिन्था सिल्वा।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup 2026 के लिए इस टीम का हुआ ऐलान, स्टार ऑलराउंडर को अचानक मिल गई कप्तानी

AUS vs ENG: कब और कहां खेला जाएगा एशेज सीरीज का आखिरी मैच, भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE

Latest Cricket News