A
Hindi News खेल क्रिकेट SL vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के 364 के जवाब में श्रीलंका 431/6, पहली पारी में 67 की लीड

SL vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के 364 के जवाब में श्रीलंका 431/6, पहली पारी में 67 की लीड

ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से जीत सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।

दिमुथ करुणारत्ने और...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES दिमुथ करुणारत्ने और कुशल मेंडिस

SL vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights

श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। पहला टेस्ट मैच तो कंगारू टीम ने 10 विकेट से जीत लिया था लेकिन दूसरे व दौरे के आखिरी टेस्ट में टीम के लिए कुसल मेंडिस और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टेंशन बढ़ा दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 364 रन बना पाई थी। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 6 विकेट खोकर 431 रन बना लिए। दिनेश चांडीमल 118 और रमेश मेंडिस 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

 

Latest Cricket News