A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी श्रीलंका? स्टार ऑलराउंडर को मिलेगा मौका

Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी श्रीलंका? स्टार ऑलराउंडर को मिलेगा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका की टीम एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेगी। अब इस मैच में वानिंदु हसरंगा को खेलने का मौका मिलता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

Dasun Shanaka- India TV Hindi Image Source : AP दासुन शनाका

एशिया कप 2025 में श्रीलंका की टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 13 सितंबर को होगा। श्रीलंका की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। छह बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी श्रीलंका की टीम अब सातवीं बार एशिया कप का ट्रॉफी उठाना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2025 में एक मैच खेल चुकी है और वहां उन्होंने हांगकांग को हराया था। इस बीच हम आपको बताएंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका की टीम किस प्लेइंग XI के साथ खेलने उतर सकती है।

श्रीलंका का टॉप ऑर्डर है काफी ज्यादा मजबूत

श्रीलंका के लिए इस मैच में पथुम निसंका और कुसल मेंडिस पारी का आगाज करते हुए दिख सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर कामिल मिशारा को मौका मिल सकता है। चार नंबर पर खुद कप्तान चरिथ असलंका बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर कुसल परेरा को मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में चरिथ असलंका और कुसल परेरा की भूमिका काफी रहेगी।

दसुन शनाका पर होगी मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी

इसके बाद दसुन शनाका लोअर मिडिल ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा जो चोट की वजह से पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा हसरंगा ही संभालेंगे। वहां उनका साथ महेश तीक्षणा देंगे। वहीं बात करें पेस बॉलिंग अटैक की तो वहां उनके पास दुष्मंता चमीरा और मथीसा पथिराना जैसे अनुभवी गेंदबाज को मौका मिल सकता है।

जिम्बाब्वे सीरीज में श्रीलंका का प्रदर्शन रहा था शानदार

श्रीलंका की टीम इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में खेलती हुई नजर आई थी। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। वहां उन्होंने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।  वहीं टी-20 सीरीज में उन्होंने जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी थी। ऐसे में इस एशिया कप में भी असलंका की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा है।

एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज में श्रीलंका का शेड्यूल

13 सितंबर के बाद श्रीलंका का अगला मैच 15 सितंबर को हांगकांग के साथ होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद लंकाई टीम का अगला मैच 18 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ होगा। अब देखना ये होगा कि श्रीलंका की टीम सुपर-4 में पहुंच पाती है या नहीं।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, नुवान तुषारा

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को बार-बार क्यों मिल रही भारत से हार? उनके देश के खिलाड़ी ने ही खोल दी पोल

IND vs PAK: भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या होगा बदलाव? कप्तान सूर्या को लेना है बड़ा फैसला

Latest Cricket News