A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान को तुरंत लेना चाहिए आराम, WTC फाइनल से पहले इस दिग्गज की बड़ी सलाह

टीम इंडिया के कप्तान को तुरंत लेना चाहिए आराम, WTC फाइनल से पहले इस दिग्गज की बड़ी सलाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही रोहित शर्मा को एक भारतीय दिग्गज ने बड़ी सलाह दी है।

Rohit Sharma - India TV Hindi Image Source : IPL Rohit Sharma

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। आईपीएल के पिछले दो मैचों में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह तीसरे नंबर पर उतरे थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा मुंबई इंडियंस को हराकर चुकाना पड़ा है। अब भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनके लिए बड़ा बयान दिया है। 

सुनील गावस्कर ने कही ये बात 

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मानना है कि भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल से ब्रेक  ले लेना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि मैं चाहूंगा कि रोहित फिलहाल ब्रेक ले और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खुद को फिट रखे। वह आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते है, लेकिन फिलहाल उन्हें खुद को थोड़ा रेस्ट देना चाहिए। टी20 लीग में लंबे समय तक कम स्कोर के बाद रोहित का आत्मविश्वास डगमगा गया है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल लंदन के ओवल में सात से 11 जून तक होना है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित 

IPL 2023 में अभी तक रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में सिर्फ 184 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक आया है। वह आईपीएल 2023 में लगातार दो बार जीरो पर आउट हुए हैं। उनके नाम ही आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने का रिकॉर्ड है। 

ऐसा रहा है करियर 

रोहित शर्मा साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 237 मैचों में 6063 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 41 अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले रोहित का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है। उनके ऊपर भारतीय टीम को तेज शुरुआत देने की बड़ी जिम्मेदारी है। 

Latest Cricket News