A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: बाबर का बड़ा दावा, टीम में होता यह खिलाड़ी तो नहीं हारते फाइनल

T20 World Cup 2022: बाबर का बड़ा दावा, टीम में होता यह खिलाड़ी तो नहीं हारते फाइनल

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : AP Babar Azam

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बेहद निराश नजर आए। इस मैच में शाहीन अफरीदी इंजरी की वजह से अपना अंतिम ओवर नहीं फेक सके। जहां से पूरा मैच इंग्लैंड की ओर मूड गया और अंत में पाकिस्तान के हाथों इतने महत्वपूर्ण मैच में हार लगी। 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का फाइनल हारने के बाद कहा कि यदि इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल नहीं होते तो परिणाम भिन्न भी हो सकता था। हैरी ब्रुक्स का कैच लेते समय अफरीदी चोटिल हो गए थे। उन्हें 16वें ओवर में कप्तान बाबर ने गेंद फेकने को कहा लेकिन वह केवल एक गेंद कर पाए और फिर ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया। इससे पाकिस्तान का गेंदबाजी संतुलन बुरी तरह गड़बड़ा गया। अहमद ने उस ओवर में 13 रन दिए जिसने बेन स्टोक्स का छक्का और चौका शामिल है। इससे इंग्लैंड पर से दबाव हट गया। इसी ओवर में कप्तान बाबर ने एक कैच छोड़ दिया। 

बाबर ने मैच के बाद कहा,‘‘ यदि शाहीन ने वह ओवर किया होता तो चीजें भिन्न हो सकती थी। तब बाएं हाथ के दो बल्लेबाज (स्टोक्स और मोईन अली) क्रीज पर थे और इसलिए मैंने ऑफ स्पिनर को गेंद सौंपी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम साझेदारी नहीं निभा पाए जिससे हम बैकफुट पर चले गए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन यहां कोई बहाना नहीं है। हमने परिस्थितियों के अनुकूल खेल दिखाया लेकिन 20वें ओवर तक हम पर दबाव था। यदि शाहीन वहां होता तो कहानी अलग हो सकती थी।’’

Latest Cricket News