A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की हार के बाद शमी ने बोला अख्तर पर हमला, पूरी आवाम को चुभी भारतीय गेंदबाज की ये बात

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की हार के बाद शमी ने बोला अख्तर पर हमला, पूरी आवाम को चुभी भारतीय गेंदबाज की ये बात

T20 World Cup 2022 फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद शमी ने अख्तर पर हमला बोल दिया है।

Mohammed Shami and Shoaib AKhtar- India TV Hindi Image Source : GETTY मोहम्मद शमी और शोएब अख्तर

T20 World Cup 2022 Final, PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने एक ओवर रहते हुए ही इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के बाद एक बात तो तय थी कि पाकिस्तान की टीम को जमकर ट्रोल किया जाएगा। हुआ भी वैसा ही। जैसे ही बेन स्टोक्स ने सिंगल लेकर इंग्लैंड की टीम को चैंपियन बनाया, तभी भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर टूट पड़े। फैंस के अलावा दोनों टीमों के क्रिकेटर्स के बीच भी अलग जंग देखने को मिल रही है।

शमी ने लिए अख्तर के मजे

इसी बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पाकिस्तान की हार के बाद एक ऐसी बात लिखकर ट्वीट कर दी, जो पाकिस्तान की आवाम को पसंद नहीं आएगी। दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर पर दिल टूटने का एक इमोजी पोस्ट किया। इस ट्वीट के जरिए वो अपनी निराशा दिखा रहे थे। जिसके बाद शमी ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'सॉरी भाई। इसे कर्म कहते हैं।' 

शमी ने क्यों कहा ऐसा?

अब सवाल ये खड़ा होता है कि शमी ने आखिर ऐसा किया क्यों? तो हम आपको बता दें कि जिस वक्त इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को हराया था तो अख्तर ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि शमी इस टीम में रहना ही डिजर्व नहीं करते थे। इसी के जवाब में अब शमी ने अख्तर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता खिताब

इंग्लैंड ने 2010 के बाद 12 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था वहीं तीन साल बाद एक बार फिर इस टीम ने आईसीसी का खिताब अपने नाम कर लिया। 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड अब जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी है। 

Latest Cricket News