A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: केएल राहुल से कई गुना अच्छे हैं ये 3 ओपनर, घर बैठकर देखना पड़ रहा वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2022: केएल राहुल से कई गुना अच्छे हैं ये 3 ओपनर, घर बैठकर देखना पड़ रहा वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2022: मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी केएल राहुल हैं।

KL Rahul- India TV Hindi Image Source : GETTY केएल राहुल

T20 World Cup 2022, KL Rahul: केएल राहुल। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी कुछ है तो वो यही खिलाड़ी है। पिछले तीन मुकाबलों में ये बल्लेबाज लगातार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा है। राहुल आते हैं, कुछ गेंद इधर-उधर खेलते हैं, आउट होते हैं और टीम के आने वाले बल्लेबाजों पर पूरा दवाब बना जाते हैं। हालांकि इस वक्त टीम के पास राहुल को ढोने के अलावा कोई दूसरा चारा भी नहीं है क्योंकि हमारे पास दूसरा कोई रिजर्व ओपनर भी स्क्वॉड में मौजूद नहीं है। हालांकि ऐसे कई अच्छे ओपनर मौजूद हैं जोकि राहुल से कई गुना अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन उनको ये वर्ल्ड कप घर से बैठकर देखना पड़ रहा है। इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही तीन ओपनर्स की बात करने जा रहे हैं। 

नंबर एक- शिखर धवन

केएल राहुल को रिप्लेस करने के लिए अगर टीम को एक अनुभवी ओपनर की जरूरत है तो शिखर धवन से बड़ा नाम कोई नहीं हो सकता। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में ये खिलाड़ी अलग ही टच में नजर आता है। जहां राहुल बड़े मुकाबले में उतरते ही दवाब लेना और देना शुरू कर देते हैं वहीं धवन पूरी जिम्मेदारी लेते हुए टीम के स्कोर को आगे खींचते हैं। धवन के नाम 68 टी20 मैचों में 1759 रन दर्ज हैं। वहीं अगर सिर्फ आईरपीएल प्रदर्शन को देखते हुए भी राहुल को टीम में जगह मिलती है तो वहां भी ये खिलाड़ी 6 हजार के ऊपर रन ठोक चुका है। ऐसे में राहुल की जगह इन्हें क्यों नहीं मौका मिल रहा है, इसका जवाब तो सेलेक्टर्स ही ज्यादा अच्छे से दे पाएंगे।

नंबर दो- पृथ्वी शॉ

बेखौफ बल्लेबाजी। ये पृथ्वी शॉ का दूसरा नाम है। अगर ये बल्लेबाज पूरे टच में हो तो सामने गेंदबाज कौन है इससे उन्हें कभी फर्क नहीं पड़ता और इसका उदाहरण हम हर साल आईपीएल में देख ही रहे हैं। जब राहुल के लगातार फेल होने से टीम को दवाब झेलना ही होता है तो शॉ को भी कुछ मैचों में ट्राई जरूर करना चाहिए। शॉ युवा हैं और आने वाले समय में टीम का भविष्य भी हैं। ऐसे में उन्हें मौका देने से टीम को आगे के लिए भी एक अच्छा ओपनर मिल सकता है। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 63 मुकाबलों में 147 के स्ट्राइक रेट से कुल 1588 रन बनाए हैं। एक ओपनर का स्ट्राइक रेट 150 के करीब होना काफी बड़ी बात मानी जाती है।

नंबर तीन- ईशान किशन

शॉ की ही तरह ईशान किशन भी टीम इंडिया के लिए रोहित के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। ईशान किशन युवा हैं और घातक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा ईशान एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा के साथ उन्हें बल्लेबाजी का लंबा अनुभव भी है। 19 टी20 मैचों में 131.16 के स्ट्राइक रेट और 30.17 की औसत से ईशान ने कुल 543 रन बनाए हैं।  

Latest Cricket News