A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: पहली बार बुमराह को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, बताया शमी को क्यों मिला मौका

T20 World Cup 2022: पहली बार बुमराह को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, बताया शमी को क्यों मिला मौका

T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से पहले अनफिट होने पर खूब बवाल मचा।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : AP Jasprit Bumrah

Highlights

  • बुमराह को लेकर रोहित ने तोड़ी चुप्पी
  • बताया शमी को क्यों मिला मौका
  • चोट से जूझ रहे बुमराह

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बैक इंजरी के चलते बाहर हो गए। बुमराह के वर्ल्ड कप से पहले अनफिट होने पर खूब बवाल मचा। टीम मैनेजमेंट को लेकर भी लोगों ने खूब सवाल उठाए। बुमराह की जगह वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद शमी को चुन लिया गया है। लेकिन कुछ क्रिकेट फैंस को इस बात से भी ज्यादा खुशी नहीं थी। हालांकि इस बात पर अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

बुमराह को लेकर रोहित ने किया खुलासा  

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि टीम टी20 विश्व कप में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उतारने का जोखिम नहीं ले सकती थी जबकि उनके विकल्प मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर रहे हैं । टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने शमी की फिटनेस को लेकर जानकारी दी। जुलाई से प्रतिस्प्र्धी क्रिकेट नहीं खेले शमी को टीम में शामिल किया गया है। रोहित ने कहा, ‘‘शमी को दो तीन सप्ताह पहले कोरोना हुआ था। उस समय उन्हें एनसीए बुलाया गया। उसने पिछले 10 दिन में काफी मेहनत की है और अब वह ब्रिसबेन में है। वह कल हमारे साथ अभ्यास करेगा।’’

शमी की हो रही अच्छी रिकवरी

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी रिकवरी के बारे में जो कुछ सुना है, वह सकारात्मक है। उसने तीन-चार गेंदबाजी सत्र में भाग लिया। हमने पिछले 12 महीने में खिलाड़ियों के प्रबंधन के लिए पूरे उपाय किए लेकिन चोट लग जाती है। टीम में जो भी हैं, उन्हें मैच अभ्यास मिला है।’’ बुमराह कमर की चोट के कारण टीम से बाहर है जिससे भारतीय गेंदबाजी कमजोर लग रही है। रोहित ने कहा, ‘‘बुमराह शानदार गेंदबाज है। हमने उसकी चोट के बारे में कई विशेषज्ञों से बात की लेकिन जवाब सकारात्मक नहीं मिला। विश्व कप अहम है लेकिन उसका कैरियर उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। वह 27-28 साल का ही है ।’’

नहीं लेना था जोखिम- रोहित

रोहित ने कहा, ‘‘उसे यहां खिलाकर जोखिम नहीं लिया जा सकता था। हमें उसकी कमी खलेगी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह चलता रहता है। यही वजह है कि हमने पिछले एक साल में खिलाड़ियों का बड़ा पूल बनाया है। इतने मैच खेलने पर चोटें तो लगेंगी ही। पिछले एक साल में हमारा फोकस बेंच स्ट्रेंथ पर रहा है।’’ रोहित ने कहा कि उपलब्ध खिलाड़ियों से ही टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और चोटिल खिलाड़ियों के बारे में सोचते रहने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बारे में निराश होने से कुछ नहीं होगा क्या करना है, यह महत्वपूर्ण है। हम इसलिए ही यहां जल्दी आए हैं और दो अभ्यास मैच खेल चुके हैं, दो और खेलने हैं।’’

सूर्यकुमार को रोहित से उम्मीद

भारतीय कप्तान को सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें हैं जो पिछले एक साल में भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज रहे हैं । रोहित ने कहा, ‘‘वह अच्छे फॉर्म में है और उम्मीद है कि मध्यक्रम में आगे भी ऐसे ही खेलता रहेगा। वह आत्मविश्वास से भरा बेखौफ खिलाड़ी है और अपने हुनर का बखूबी इस्तेमाल करता है।’’ भारतीय टीम को 23 अक्टूबर को यहां पाकिस्तान से खेलना है। रोहित और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा सवाल दागे गए। उनसे यह भी पूछा गया कि टूर्नामेंट के दौरान मिलने पर वे आपस में क्या बात करते हैं। इस पर बाबर ने कहा, ‘‘हम क्रिकेट के बारे में बात भी नहीं करते।’’

Latest Cricket News