A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल, भारत दौरे पर जड़े थे लगातार दो अर्धशतक

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल, भारत दौरे पर जड़े थे लगातार दो अर्धशतक

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय दल में शामिल हुआ स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन।

 Cameron Green, T20 world cup, Josh Inglis, Australia cricket team, - India TV Hindi Image Source : AP Cameron Green

Highlights

  • ग्रीन ने भारत के खिलाफ तीन मैच में लगाए थे दो अर्धशतक
  • टी20 करियर में बनाए हैं 136 रन
  • पांच विकेट भी झटके हैं

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ओपनिंग मुकाबले से दो दिन पहले गत विजेता ने 15 खिलाड़ियों वाली टीम में स्टार ऑलराउंडर को शामिल किया है। मेजबान टीम को अपने बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कैमरून ग्रीन को शामिल करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया के पास अब एक विकेटकीपर 

मेजबान टीम ने हालांकि यहां एक तरह का बड़ा जोखिम उठाया है। इंगलिस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्हें मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर टीम में रखा गया था। लेकिन उनके चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन को शामिल किया है जो ऑलराउंडर हैं। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी के इस बड़े क्रिकेट इवेंट में सिर्फ एक विकेटकीपर के साथ उतरेगी।

गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए इंगलिस

बता दें कि जोश इंगलिस बुधवार को गोल्फ खेलते वक्त चोटिल हो गए थे। वह शॉट खेलते वक्त गोल्फ स्टीक को अपने हाथ पर मार बैठे थे जिसके बाद उनके हाथ से काफी खून भी बहाया और उन्होंने अस्पताल ले जाना पड़ा। इलाज के बाद बताया गया कि इंगलिस की चोट गंभीर नहीं है लेकिन वह 2-3 हफ्ते तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

ग्रीन ने भारत दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन

बात करें इंगलिस के रिप्लेसमेंट की तो युवा ऑलराउंडर ग्रीन को पहले 15 खिलाड़ियों वाली टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन भारत दौरे पर उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए लगातार दो अर्धशतक लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। यही वजह रही कि ग्रीन को कम अनुभव के बावजूद कई सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर तरजीह दी गई। ग्रीन तेजी से रन बनाने के साथ-साथ तेज रफ्तार से गेंदबाजी भी कर सकते हैं और ऐसे में वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम:

एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, एरोन फिंच (कप्तान), जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप 2022 शेड्यूल

  • 22 अक्टूबर: बनाम न्यूजीलैंड, सिडनी
  • 25 अक्टूबर: बनाम क्वॉलीफायर, पर्थ
  • 28 अक्टूबर: बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न
  • 31 अक्टूबर: बनाम क्वॉलीफायर, गाबा
  • 4 नवंबर: बनाम अफगानिस्तान, एडिलेड

खेल की ये खबरें भी पढ़ें

IND vs BAN: भारतीय टीम 7 साल बाद करेगी बांग्लादेश का दौरा, पिछला हिसाब बराबर करने का मौका, देखें SCHEDULE

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल, भारत दौरे पर जड़े थे लगातार दो अर्धशतक

मिचेल स्टार्क को टी20 वर्ल्ड कप के बीच मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के घर जश्न का माहौल

IND vs PAK: पंत ने पाकिस्तानी गेंदबाज को जड़े थे लगातार दो छक्के, भारतीय विकेटकीपर को आई पिछले वर्ल्ड कप की याद

Latest Cricket News