A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: कुलदीप यादव का ध्यान वर्ल्ड कप पर नहीं, चाईनामैन गेंदबाज ने बताया अपना आगे का प्लान

T20 World Cup: कुलदीप यादव का ध्यान वर्ल्ड कप पर नहीं, चाईनामैन गेंदबाज ने बताया अपना आगे का प्लान

T20 World Cup: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में लिए चार विकेट।

Kuldeep yadav, ind vs sa- India TV Hindi Image Source : BCCI Kuldeep yadav in 3rd T20 against south africa

Highlights

  • कुलदीप यादव ने तीसरे वनडे में लिए चार विकेट
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में किए सबसे अधिक शिकार
  • भारत 2-1 से जीता वनडे सीरीज

T20 World Cup: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में एकतरफा जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत की जीत में टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के इस 27 वर्षीय स्पिनर ने मंगलवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में 18 रन पर चार विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम को झकझोर दिया। कुलदीप की फिरकी के आगे दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और लगातार विकेट गंवाते रहे, जिसकी वजह से पूरी मेहमान टीम 99 रन पर ही सिमट गई।

कुलदीप ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करने के साथ ही अपनी तैयारी पर बात की। उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर भी अपना पक्ष रखा। कलाई का यह स्पिनर अगले साल भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप के बारे में अभी से सोचने के बजाय आगामी टूर्नामेंटों पर ध्यान देना चाहता है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने का भी कोई मलाल नहीं है।

हर श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना लक्ष्य

मैच के बाद कुलदीप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विश्व कप में अभी समय है। मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं अब चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हो गया हूं। मैं जिस श्रृंखला में खेलता हूं उस पर पूरा ध्यान देता हूं। मैं अब अनुभवी हो गया हूं, इसलिए मुझे अब समझ है कि कैसी गेंदबाजी करनी है। मेरा लक्ष्य हर श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना है।’’

स्पिन से समझौता नहीं

घुटने और फिर हाथ में चोट के कारण काफी समय तक खेल से दूर रहने वाले कुलदीप ने कहा कि उन्होंने फिटनेस हासिल करने के बाद अपनी लय पाने लिए मेहनत की है। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, ‘‘मैंने चोट से उबरने के बाद अपनी लय को हासिल करने पर काम किया है। मैं अपने हाथ से पहले वाली गति हासिल करने में सफल रहा। मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं इसलिए मेरी गेंद काफी टर्न ले रही है।’’

टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाने का मलाल नहीं

कुलदीप को हालांकि अगले सप्ताह से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन उन्हें इसका मलाल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 विश्व कप (चयन नहीं होने पर) से निराश नहीं हूं क्योंकि मैं मैच दर मैच अपनी प्रक्रिया पर काम कर रहा हूं। मैं आकलन कर रहा हूं कि मैं कैसे सुधार कर सकता हूं।’’

आईपीएल से वापसी करने में मिली मदद

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ज्यादातर समय एकादश से बाहर रहने वाले कुलदीप ने पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। इसके बाद मैं चोटिल हो गया था। मैंने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और भारत ए श्रृंखला में किफायती गेंदबाजी की। मैं अब गेंद को वहां टप्पा खिलाने में सक्षम हूं जहां मैं चाहता हूं।’’

Latest Cricket News