A
Hindi News खेल क्रिकेट Team India Debutant: टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये 7 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं डेब्यू

Team India Debutant: टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये 7 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं डेब्यू

Team India Debutant: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं भारत के साथ खिलाड़ी।

Indian cricket team, team india, bcci, - India TV Hindi Image Source : GETTY/TWITTER राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन, केएस भरत

Team India Debutant: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप खिताब के 15 साल के सूखे को खत्म करने के लिए अपनी ताकत लगा रही है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ल्ड कप के बाद होने वाले भारत को दो विदेशी दौरों के लिए चार अलग-अलग टीमों का ऐलान कर दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। यहां टी20 फॉर्मेट की कप्तान हार्दिक पांड्या जबकि वनडे की कमान शिखर धवने के हाथों में होगी। भारत के इस दौरे के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है और कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी और यहां वनडे और टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। यहां भी बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इन दोनों दौरों पर कुल 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं।

शुभमन गिल:

भारतीय वनडे टीम के अहम सदस्य शुभमन गिल को पहली बार टी20 के लिए बुलाया गया है। वह न्यूजीलैंड में अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं।

उमरान मलिक:

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उमरान मलिक को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे टीम में भी शामिल किया गया है और वह यहां अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

कुलदीप सेन:

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले और इंडिया ए का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

राहुल त्रिपाठी:

आईपीएल के सितारे और घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी बांग्लादेश में अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

रजत पाटीदार:

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले और घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक मैच जिताऊ पारियां खेलने वाले रजत पाटीदार भी बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

कोना भरत:

विकेटकीपर बल्लेबाज कोना भरत पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज में साथ रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हे पदार्पण का मौका मिल सकता है।

यश दयाल:

तेज गेंदबाज और आईपीएल के बाद घरेलू क्रिकेट में प्रभावित करने वाले यश दयाल बांग्लादेश में अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।  

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: 
  • टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
  • वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया:
  • वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
  • टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Latest Cricket News