A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2024 Auction : ट्रेविस हेड की छप्परफाड़ कमाई, प्राइजवार के बाद इस टीम ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL 2024 Auction : ट्रेविस हेड की छप्परफाड़ कमाई, प्राइजवार के बाद इस टीम ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2024 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के लिए टीमों ने अपनी तिजोरी खोल दी और उन पर जमकर बोली लगाई। लेकिन अगले सीजन में अब वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Travis Head - India TV Hindi Image Source : GETTY ट्रेविस हेड

IPL Auction 2024 Travis Head : आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन शुरू हो गया है। सभी 10 टीमों के बीच अपनी अपनी पसंद के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जंग जारी है। आज के ऑक्शन में पहली बोली वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रॉवमेन पॉवेल से शुरू हुई। उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये था, लेकिन टीमों के बीच जबरदस्त जंग के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 7.40 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया। लेकिन सभी को इंतजार था ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया, सभी टीमों ने उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश शुरू कर दी। 

ट्रविस हेड के लिए टीमों के बीच जमकर हुई जंग 

ट्रेविस हेड का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा बाकी टीमों ने भी उन्हें अपने साथ करने के लिए एक तरह से पैसों की बौछार शुरू कर दी। एक करोड़ से शुरू हुई बोली धीरे धीरे दो, तीन और चार करोड़ को पार करते हुए पांच और छह करोड़ तक जा पहुंची। इसके बाद टीमों ने अपने पर्स को देखते हुए कुछ देर सोचन का विचार किया। 

ट्रेविस हेड का टी20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन 

ट्रेविस हेड के अगर टी20 आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 23 मुकाबले खेले हैं। इसमें 554 रन उनके नाम हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में 146.20 का है। वहीं उनका बेस्ट 91 का है। अपने पर्स और स्क्वाड के बारे में सोच विचार के बाद टीमों ने एक बार फिर से उन पर बोली लगानी शुूरू की। बोली छह करोड़ से फिर शुरू हुई, जो कुछ ही देर में 6.80 तक जा पहुंची। सनराइजर्स हैदराबाद किसी भी सूरत में उन्हें जाने नहीं देना चाहती थी। यानी अब अगले सीजन में ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम ने एक बार ही आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। इस बार टीम की कोशिश होगी किसी भी तरह से एक और बार आईपीएल का खिताब जीता जाए। देखना होगा कि एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2024 Auction Live

IPL 2024 ऑक्शन का पहला ही खिलाड़ी हुआ मालामाल, राजस्थान रॉयल्स ने खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

 

Latest Cricket News