A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, इस घातक बल्लेबाज को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, इस घातक बल्लेबाज को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

ODI वर्ल्ड कप से पहले क्वालीफायर के लिए एक टीम का ऐलान हो चुका है।

World Cup 2023- India TV Hindi Image Source : ICC World Cup 2023

World Cup Qualifier 2023: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिम्बाब्वे में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का नाम दिया है। टूर्नामेंट 18 जून से शुरू हो रहा है। UAE ने इस साल की शुरुआत में नामीबिया में ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ में भाग लिया और इस आयोजन में दूसरा स्थान हासिल किया। इस परिणाम ने उन्हें इस महीने जिम्बाब्वे में होने वाले सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर 2023 के लिए जगह बनाने में मदद की। 

यूएई के पास वर्ल्ड कप खेलने का मौका

एक सफल टूर्नामेंट यूएई के लिए भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। टीम ने क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। मोहम्मद वसीम टीम के कप्तान हैं। वहीं आसिफ खान, जहूर खान और रोहन मुस्तफा जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। आसिफ ने मार्च में सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने नेपाल के खिलाफ 41 गेंद में शतक जड़ा, जो ओडीआई क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक था। वह क्वालीफायर प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिसमें 59.2 की बल्लेबाजी औसत से 296 रन थे।

तेज गेंदबाज जहूर उस टूर्नामेंट में यूएई के सबसे सफल गेंदबाज थे, इस दौरान उन्होंने 23.3 की औसत से 10 विकेट लिए। यूएई को क्वालीफायर के ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और स्कॉटलैंड से होगा।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए यूएई टीम: 

मोहम्मद वसीम (कप्तान), एथन डिसूजा, अली नसीर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद, मुहम्मद जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, तुलसी हमीद।

Latest Cricket News