टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब इस देश ने किया स्क्वाड का ऐलान, भारतीय कोच पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
यूएई ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यूएई की टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। यूएई जो तीसरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है उनका स्क्वाड भी सामने आ गया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी मुहम्मद वसीम संभालेंगे। यूएई की टीम ने इससे पहले साल 2014 और 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, जिसके बाद अब वह तीसरी बार टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब हो सके हैं। यूएई की टीम को आगामी मेगा टूर्नामेंट में ग्रुप-डी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, कनाडा और अफगानिस्तान की टीम भी हिस्सा है।
लालचंद राजपूत के ऊपर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक के क्वालिफायर में सुपर सिक्स मुकाबले में जापान को हराकर अपनी जगह को पक्का किया था। यूएई टीम को लेकर बात की जाए तो इसमें भारत और पाकिस्तानी मूल के कई खिलाड़ी देखने को मिलेंगे, जिसमें आर्यन शर्मा, मयंक कुमार और सिमरजीत सिंह का नाम प्रमुख है। वहीं यूएई टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी लालचंद राजपूत संभाल रहे हैं, जो साल 2007 में जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो वह मैनेजर की भूमिका में थे। इसके अलावा यूएई के सपोर्ट स्टाफ में पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी यासिर अराफात जो तेज गेंदबाज कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, वहीं जिम्बाब्वे के स्टेनली चियोजा टीम के फील्डिंग कोच हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएई की टीम
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफु, आर्यन शर्मा, ध्रुव पराशर, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मयंक कुमार, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद ज़ोहैब, रोहिद खान, सोहैब खान, सिमरनजीत सिंह।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला मुकाबला
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में यूएई की टीम अपना पहला मुकाबला ग्रुप-डी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 फरवरी को चेन्नई के मैदान पर खेलेगी। वहीं उनको इससे पहले भारतीय हालात में ढलने के लिए 2 वॉर्मअप मैच खेलने का मौका भी मिलेगा, जिसमें 3 फरवरी को उनका सामना नेपाल की टीम से होगा तो वहीं 6 फरवरी को वह इटली की टीम के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगी। यूएई की टीम साल 2014 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे अपना सफर तय नहीं कर पाई थी।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2026 के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, गुजरात में जन्मा खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
IND vs PAK मैच को लेकर ICC का बड़ा ऐलान, मैच ऑफीशियल के नाम आए सामने