A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World cup 2022 : विकी ओस्तवाल की घातक गेंदबाजी से भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से हराया

U19 World cup 2022 : विकी ओस्तवाल की घातक गेंदबाजी से भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से हराया

टीम इंडिया ने कप्तान यश धुल के अर्धशतक की मदद से 46.5 ओवर में 232 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.4 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

<p>Under 19 World Cup 2022, India vs South...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI Under 19 World Cup 2022, India vs South Africa  

Highlights

  • आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से हराया
  • भारत की जीत में कप्तान यश धुल समेत विकी ओस्तवाल और राज बावा ने दमदार प्रदर्शन किया

कप्तान यश धुल के दमदार अर्धशतक और गेंदबाजी में विकी ओस्तवाल (5 विकेट) और राज बावा (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 45 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। टीम इंडिया ने कप्तान यश धुल के अर्धशतक की मदद से 46.5 ओवर में 232 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.4 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत के लिए बल्लेबाजी में यश धुल ने 100 गेंद में 11 चौके की मदद से 82 रन बनाए। वहीं शेख राशि ने 54 गेंद में 31 रनों की पारी खेली जबकि कौशल तांबे (35) और निशांत सिंधु (27) ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, ट्वीट कर किया ऐलान

वहीं गेंदबाजी में विकी और राज बावा के अलावा राजवर्धन हंगरगेकर को एक विकेट मिला।

मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी। टीम ने बिना कोई रन बनाए ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि वैलेंटाइन किटाइम (25) और देवाल्ड ब्रेविस (65) ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की थी लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई। 

इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान जॉर्ज वैन हीर्डन ने पारी को आगे बढ़ाने के काम किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण पूरी टीम 187 रन के स्कोर पर सिमट गई। कप्तान वैन हीर्डन ने टीम के लिए 36 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें-  बतौर कप्तान शानदार रहा विराट कोहली का टेस्ट करियर, आंकड़े देते हैं गवाही

साउथ अफ्रीका के लिए मैच में गेंदबाजी में मैथ्यू वोस्ट ने तीन विकेट हासिल किए जबकि एफ़िवे म्न्यांदा और देवाल्ड ब्रेविस को दो-दो विकेट मिला। वहीं लियाम एल्डर और मिकी कोपलैंड ने एक-एक विकेट लिए।

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 जनवरी को आयरलैंड के साथ होगा।

Latest Cricket News