U19 World Cup में टॉप पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, पॉइंट्स टेबल में कहां है भारत और पाकिस्तान
Under 19 World Cup में सुपर 6 स्टेज के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो वहां ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप-2 में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। आज भारत का मैच जिम्बाब्वे से होगा।

जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अब सुपर-6 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। 26 जनवरी को इस वर्ल्ड कप में तीन-तीन मुकाबले खेले गए। सुपर-6 के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं चौथे मैच में अफगनिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। वहीं एक मैच प्लेऑफ का भी खेला गया, जहां यूएसए ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 विकेट से मुकाबला जीता।
ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया की टीम है टॉप पर
सुपर-6 स्टेज के लिए कुल 12 टीमों को छह-छह टीम के 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड को रखा गया है। वहीं ग्रुप 2 में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे को जगह दी गई है। ग्रुप 1 में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों में 3 जीत और छह पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सेमीफाइनल से बाहर हो चुका है।
ग्रुप-2 में कहां है भारत और पाकिस्तान?
ग्रुप 2 की बात करें तो वहां इंग्लैंड अंडर-19 टीम की पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। इस ग्रुप में टीम इंडिया दो मैचों दो जीत और 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम इस ग्रुप में भारत के बाद तीसरे नंबर पर है। उनके खाते में फिलहाल 2 अंक हैं। इंग्लैंड से हारने के बाद बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा मैच
सुपर-6 स्टेज में 27 जनवरी को दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में भारत और जिम्बाब्वे की टीम का आमना-सामना होगा। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपने विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेगी। भारत इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें
बिहार की टीम बनी चैंपियन, रणजी ट्रॉफी में 568 रनों से जीता मुकाबला
लगातार दो मैच हारने के बाद टेंशन में है RCB का खेमा? कप्तान मंधाना ने बताया कहां हुई चूक