यूपी वॉरियर्स को सीजन के बीच लगा बड़ा झटका, 1,20,00,000 रुपये की प्लेयर हुई बाहर, रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
WPL 2026: यूपी वॉरियर्स जिनके लिए विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन अब तक बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, वहीं अब उन्हें एक बड़ा झटका अपनी स्टार खिलाफ फोएबे लिचफील्ड के रूप में लगा है।

विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन अब एक ऐसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है जहां चार टीमें प्लेऑफ के लिए बची 2 जगह के लिए अभी भी रेस में बनी हुई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले ही अपनी जगह को प्लेऑफ के लिए पक्का कर चुकी है। यूपी वॉरियर्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है, जिसमें उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत हासिल कर सकी है। हालांकि वह अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए है, जिसमें आखिरी 2 मैच यूपी वॉरियर्स के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। वहीं इसी बीच यूपी वॉरियर्स की टीम को लीग स्टेज के बचे अपने आखिरी 2 मैचों से पहले एक बड़ा झटका उनकी स्टार खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड के रूप में लगा है जो बाहर हो गई हैं।
चोटिल होने की वजह से बाहर हो गई फोएबे लिचफील्ड
यूपी वॉरियर्स की तरफ से फोएबे लिचफील्ड को लेकर जारी किए गए बयान में उन्होंने जानकारी दी कि वह सीजन के बाकी बचे मैचों से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गई हैं। फोएबे लिचफील्ड को क्वाड इंजरी हुई है और वह वापस अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगी जिसमें वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले रिहैब में अपना समय बिताएंगी। इस सीजन फोएबे को 6 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें वह कुल 243 रन बनाने में कामयाब हुई थी और इसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। ऐसे में फोएबे का अहम समय पर बाहर होने यूपी वॉरियर्स टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसमें उनकी जगह को भर पाना आसान काम नहीं रहने वाला है। फोएबे लिचफील्ड को यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन को लेकर हुए ऑक्शन में 1 करोड़ 20 लाख रुपये में अपना हिस्सा बनाया था, जिसमें उन्होंने अपना नाम 50 लाख रुपये बेस प्राइस में रजिस्टर करवाया था।
यूपी वॉरियर्स ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
फोएबे लिचफील्ड के बाहर होने के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की 32 साल की विकेटकीपर एमी जोंस को अपना हिस्सा बनाया है। अभी तक WPL के इतिहास में एक भी मैच नहीं खेलने वाली एमी जोंस को टी20 फॉर्मेट का काफी अनुभव हासिल है, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 150 मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने 20.31 के औसत से 1666 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 5 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। एमी जोंस को यूपी वॉरियर्स की टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपना हिस्सा बनाया है। बता दें कि यूपी वॉरियर्स को अपना अगला मुकाबला 29 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ खेलना है तो वहीं इसके बाद एक फरवरी को उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स की टीम से होगा।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, कहीं बदला तो नहीं है मुकाबले का वक्त
इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा