भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसमें एक नाम यूएसए क्रिकेट टीम का भी। साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए की टीम ने सुपर-8 में जगह बनाने के साथ इस मेगा इवेंट के लिए सीधे अपनी जगह को पक्का किया था, जिसमें उस समय आरोन जोन्स ने बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा की थी। वहीं यूएसए को आगामी मेगा इवेंट से पहले एक बड़ा झटका आरोन जोन्स के रूप में लगा है, जिनपर मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं। आईसीसी ने इन आरोपों के सामने आने के बाद जोन्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
आरोन जोन्स को आरोपों का जवाब देने के लिए मिला 14 दिन का समय
आईसीसी की तरफ से 29 जनवरी को आरोन जोन्स को सस्पेंड करने को लेकर जारी किए गए बयान में बताया गया कि उनपर मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से 5 गंभीर आरोप लगे हैं। इसमें तीन आरोप 2023-24 में खेले गए बारबाडोस आधारित बीआईएम10 टी20 टूर्नामेंट से जुड़े हैं। इसमें एक गंभीर आरोप यह है कि जोन्स ने मैच के नतीजे या किसी अन्य पहलू को गलत तरीके से प्रभावित करने की साजिश में शामिल होने की कोशिश की। आईसीसी ने जांच पूरी होने तक आरोन जोन्स को क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से सस्पेंड कर दिया है, जिसमें उन्हें इन सभी आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है।
यूएसए को करना है अभी स्क्वाड का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों में से अधिकतर ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी यूएसए के स्क्वाड की घोषणा होना बाकी है। आगामी मेगा इवेंट में यूएसए की टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उनके साथ मेजबान भारत के अलावा नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान हिस्सा हैं। यूएसए की टीम को अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं आरोन जोन्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 48 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 24.06 के औसत से 770 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
शिवम दुबे ने मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया
धुरंधर खिलाड़ी का बड़ा यू-टर्न, वापस लिया रिटायरमेंट, सामने आई बड़ी वजह
Latest Cricket News