भारतीय अंडर-19 टीम ने जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की काफी शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले में यूएसए के खिलाफ डीएलएस नियमानुसार 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 17 जनवरी को बांग्लादेश की टीम से होगा, जिसमें सभी की नजरें ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली हैं। यूएसए के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके थे और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब वैभव के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बड़ा कारनामा करने का मौका है।
विराट कोहली को पीछे छोड़ने से सिर्फ 4 रन दूर वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी को लेकर बात की जाए तो उनको लेकर पिछले एक साल में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण वैभव सूर्यवंशी का बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करना है जिसके दम पर उन्होंने कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया। वहीं वैभव के पास अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में बल्ले से एक बड़ा कारनामा करने का भी मौका है। वैभव अभी तक यूथ वनडे में 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50 से अधिक औसत के साथ कुल 975 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें विराट कोहली के यूथ वनडे में रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए चार रनों की और दरकार है। कोहली ने यूथ वनडे में कुल 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 978 रन बनाए थे। वहीं वैभव यदि इस मैच में 25 और बना लेते हैं तो भारत की तरफ से यूथ वनडे में सबसे कम पारियों में हजार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
हेनिल पटेल पर भी रहेगी सभी की नजरें
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को यूएसए के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत दिलाने में तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने काफी अहम भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्होंने अपने 7 ओवर्स की गेंदबाजी में सिर्फ 16 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाले मैच में हेनिल से टीम को फिर से इसी तरह के गेंदबाजी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर इस टीम ने लिया बड़ा फैसला, दिग्गज गेंदबाज को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल
रोहित शर्मा के निशाने पर होगा शाहिद अफरीदी का ये बड़ा रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास
Latest Cricket News