A
Hindi News खेल क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी का फिर आएगा तूफान, इस दिन होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

वैभव सूर्यवंशी का फिर आएगा तूफान, इस दिन होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

वैभव सूर्यवंशी जल्द ही भारत की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। अंडर 19 एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होगा, इसके बाद 14 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी।

vaibhav suryavanshi- India TV Hindi Image Source : PTI वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में वे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल रहे थे, जहां उनके बल्ले से कुछ आक्रामक पारियां आईं। अब वे इस टूर्नामेंट को छोड़कर एशिया कप खेलने चले गए हैं, जो दुबई में हो रहा है। ये अंडर 19 का एशिया कप है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें भी आमने सामने होंगी। 

अंडर 19 एशिया कप में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

अंडर 19 एशिया कप का आगाज 12 दिसंबर से होने जा रहा है। पहले ही दिन भारत की अंडर 19 टीम का मुकाबला यूएई की टीम से होगा। इसी दिन वैभव सूर्यवंशी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ये मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। भले ही ये अंडर 19 की टीमें हों, लेकिन जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। इस बार भी दुबई में ऐसा ही कुछ होते हुए नजर आ सकता है। यूएई और पाकिस्तान से ​भिड़ने के बाद भारतीय टीम 16 दिसंबर को मलेशिया से खेलेगी। 

जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए खेलते हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में वैभव ने आक्रामक अंदाज में नाबाद 108 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद गोवा के खिलाफ भी वैभव ने 46 रनों की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली थी। हैदराबाद के खिलाफ वे केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। अभी इस टूर्नामेंट के मैच खत्म हो नहीं हुए हैं, लेकिन वैभव अब यहां से दुबई चले गए हैं, जहां वे अंडर 19 एशिया कप खेलते हुए दिखाई देंगे। 

आयुष म्हात्रे के सौंपी गई है भारत की टीम की कप्तानी

अंडर 19 एशिया कप के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे करते हुए नजर आएंगे। वहीं विहान मल्होत्रा को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। टीम देखकर साफ लगता है कि वैभव सूर्यवंशी के साथ आयुष म्हात्रे पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम के पास बेहतर मौका है कि वो सभी टीमों को पीछे छोड़कर अंडर 19 एशिया कप के खिताब पर कब्जा करे। देखना होगा कि वैभव सूर्यवंशी कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं। 

एशिया कप के लिए इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, हरवंश सिंह, युवराज गोहिल, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत। 

यह भी पढ़ें 

ICC Rankings: विराट कोहली ने मारी बहुत लंबी छलांग, अब रोहित शर्मा के सामने चुनौती

स्मृति मंधाना की होने जा रही है मैदान पर वापसी, अब इस दिन खेलेंगी मुकाबला

Latest Cricket News