A
Hindi News खेल क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी की टीम को मिली करारी हार, 11 गेंद में बल्लेबाज के बल्ले से निकले सिर्फ इतने रन

वैभव सूर्यवंशी की टीम को मिली करारी हार, 11 गेंद में बल्लेबाज के बल्ले से निकले सिर्फ इतने रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ मैच में बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला। इस मैच में वह 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 11 रन बना पाए।

Vaibhav Sooryavanshi - India TV Hindi Image Source : PTI वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एलिट ग्रुप मैच में 6 दिसंबर को बिहार का सामना हैदराबाद से हुआ। इस मैच में बिहार की टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वैभव सूर्यवंशी से हर मैच की तरह इस मैच में भी काफी उम्मीदें थी लेकिन उनका बल्ला इस मैच में नहीं चला और अंत में बिहार की टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी

हैदराबाद के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 11 गेंदें खेली, इस दौरान उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 11 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे। इससे पहले वैभव ने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाया था। गोवा के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ उन्होंने खूब रन बनाए थे। लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह अपने उस फॉर्म को जारी नहीं रख पाए और अंत में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में उन्हें हैदराबाद के गेंदबाज तनय त्यागराजन ने बोल्ड किया।

बिहार की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

मुकाबले की बात करें तो बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका ये फैसला सही साबित होता हुआ नहीं दिखा। वैभव के रूप में बिहार की टीम को पहला झटका लगा। उनके आउट होने के बाद बिहार के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को इस मैच में अच्छी शुरुआत जरूर मिली लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। टीम के लिए पीयूष सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 30 गेंद में 3 चौके की मदद से 34 रन बनाए। वहीं नंबर 7 पर बैटिंग करने आए बिपिन सौरभ ने 19 गेंद में 31 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। 20 ओवर खेलने के बाद बिहार की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।

हैदराबाद के लिए तन्मय अग्रवाल ने लगाया अर्धशतक

133 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 20 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अमन रॉव 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद के नितीश रेडी 8 गेंद में 7 रन बनाए। टीम के लिए तन्मय अग्रवाल ने 42 गेंद में 67 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया। वह अंत तक नाबाद रहे, वहीं राहुल बुद्धि 6 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद ने 7 विकेट रहते इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। बिहार की टीम के लिए यह इस टूर्नामेंट में छठी हार है। टीम का अगला मैच 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश से होगा।

यह भी पढ़ें

VIDEO: प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे वनडे में किया कमाल, साउथ अफ्रीका को एक ही ओवर में दिया डबल झटका

IND vs SA: क्विंटन डी कॉक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टीम इंडिया के खिलाफ ये कमाल करने वाले बने पहले अफ्रीकी खिलाड़ी

Latest Cricket News