A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI World Cup: विराट कोहली ने खत्म की सचिन की बादशाहत, तोड़ दिया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

ODI World Cup: विराट कोहली ने खत्म की सचिन की बादशाहत, तोड़ दिया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के एक 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में इतिहास रचने वाली पारी खेली।

Virat Kohli, Sachin Tendulkar- India TV Hindi Image Source : AP/GETTY विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

ODI World Cup 2023: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच में एक एतिहासिक पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 674 रन हो गए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप में इतिहास में उन्होंने यह एक बड़ा कारनामा किया था जिसे अब विराट कोहली ने तोड़ दिया है। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में यह कमाल किया।

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
  1. विराट कोहली -  711 रन (10 मैच) वर्ल्ड कप 2023
  2. सचिन तेंदुलकर - 673 रन (11 मैच) वर्ल्ड कप 2003
  3. मैथ्यू हेडन - 659 रन (11 मैच) वर्ल्ड कप 2007
  4. रोहित शर्मा - 648 रन (09 मैच) वर्ल्ड कप 2019
  5. डेविड वॉर्नर - 647 रन (10 मैच) वर्ल्ड कप 2019

शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 106 गेंदों पर अपना शतक लगाया। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का यह 50वां शतक है। उन्होंने इसी के साथ महान सचिन तेंदुलकर के भी रिकॉर्ड को भी तोड़ा। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं। विराट कोहली ने सिर्फ 279 वनडे पारियों में 50 शतक लगाए। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियों में 49 शतक लगाया है। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली। यह सेमीफाइनल में विराट कोहली की सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले विराट कोहली वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फेल साबित हुए थे। लेकिन अब उन्होंने अपने करियर के इस धब्बे को हटा दिया है।

सचिन तेंदुलकर भी हुए खुश

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली की इस पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश नजर आए। विराट ने अपने ही आइडल के सामने उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़कर बीच मैदान पर हजारों दर्शकों के सामने सचिन को नतमस्त किया। दुनिया के हर बड़े बल्लेबाज का सपना सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ना होता है, लेकिन अब हर किसी के दिमाग में विराट कोहली का रिकॉर्ड होगा। 

Latest Cricket News