A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final: विराट कोहली टीम इंडिया के अंदर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज, पुजारा और रहाणे टॉप-5 में भी नहीं

WTC Final: विराट कोहली टीम इंडिया के अंदर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज, पुजारा और रहाणे टॉप-5 में भी नहीं

विराट कोहली ने इंग्लैंड में अभी तक 16 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 पारियों में 1033 रन बनाए हैं। ओवल में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।

विराट कोहली, चेतेश्वर...- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम को लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलना है। इंग्लैंड में दूसरी बार ऐसा होगा कि टीम इंडिया इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही हो। इससे पहले साल 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड से टीम इंडिया का सामना हुआ था। वो मुकाबला साउथैम्पटन में हुआ था और इस बार ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती होगी। कंगारू टीम का पेस अटैक काफी मजबूत है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड पर गौर करना बेहद जरूरी है। खासतौर से इंग्लैंड में इन बल्लेबाजों का कैसा रिकॉर्ड है यह जानना दिलचस्प होगा।

आंकड़ों की बात करें तो साल 2010 के बाद से कम से कम 500 टेस्ट रन इंग्लैंड में बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली मौजूदा टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 30 से अधिक है। जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ी इस लिस्ट के टॉप 5 में भी मौजूद नहीं हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उनका औसत विराट से ज्यादा जरूर है लेकिन उन्होंने सिर्फ 6 टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं और 466 रन (500 से नीचे) बनाए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों की जिन्होंने कम से कम 500 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा टॉप 5 में पांचवें स्थान पर मौजूद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

Image Source : @BCCIविराट कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट औसत 30 से अधिक

साल 2010 के बाद इंग्लैंड में 30 से अधिक टेस्ट औसत (कम से कम 500 रन)
  1. केएल राहुल- 34.11 (614 रन, 9 टेस्ट 18 पारी)
  2. एमएस धोनी- 33.47 (569 रन, 9 टेस्ट 18 पारी)
  3. विराट कोहली- 33.32 (1033 रन, 16 टेस्ट 31 पारी)
  4. ऋषभ पंत- 32.70 (556 रन, 9 टेस्ट 17 पारी)
  5. रवींद्र जडेजा- 29.70 (594 रन, 11 टेस्ट 21 पारी)

Image Source : Gettyअजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

पुजारा और रहाणे का कैसा है रिकॉर्ड?

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बात करें तो दोनों का रिकॉर्ड इंग्लैंड में कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। मौजूदा टीम इंडिया में यह दोनों सीनियर खिलाड़ी हैं। पुजारा ने इंग्लैंड में इससे पहले 15 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 869 रन बनाए हैं। उनका औसत 30 से नीचे मात्र 29.6 का है। यहां उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक आए हैं। अगर रहाणे की बात करें तो उन्होंने भी यहां 15 टेस्ट मैच खेले जिसकी 29 पारियों 729 रन उनके नाम दर्ज हैं। उनका औसत पुजारा से भी खराब 26.03 का है। उन्होंने भी इंग्लैंड में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। अब देखना होगा यह दोनों खिलाड़ी अपने इस रिकॉर्ड के विपरीत प्रदर्शन करके टीम इंडिया की आगामी WTC फाइनल में कितनी मदद कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें:-

हार्दिक पांड्या क्रिकेट के एक फॉर्मेट से लेंगे संन्यास? दिग्गज के बयान से मचा हड़कंप

WTC फाइनल में रिस्की हो सकता है इस खिलाड़ी का खेलना, रोहित प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे नया प्लेयर!

Latest Cricket News