A
Hindi News खेल क्रिकेट Virat Kohli reply to Roger Federer: 'जल्द भारत आऊंगा', कोहली के मैसेज पर फेडरर के जवाब ने जीता दिल

Virat Kohli reply to Roger Federer: 'जल्द भारत आऊंगा', कोहली के मैसेज पर फेडरर के जवाब ने जीता दिल

Virat Kohli reply to Roger Federer: भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने रोजर फेडरर को एक खास मैसेज भी दिया। जिससे रोजर फेडरर बेहद खुश हैं।

Virat Kohli and Roger Federer- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli and Roger Federer

Highlights

  • फेडरर ने दिया कोहली को जवाब
  • वीडियो संदेश भेज कोहली ने दी थी शुभकामनाएं
  • हाल ही में रिटायर हुए हैं फेडरर

Virat Kohli reply to Roger Federer: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हाल ही में टेनिस के अपने सुनहरे करियर का अंत किया था।  20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने लेवर कप 2022 में अपना विदाई मैच खेला। उन्होंने स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाकर एक युगल मैच खेला। फेडरर की विदाई के बाद उन्हें दुनियाभर से संदेश मिले। लेकिन इसी बीच उन्हें भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने भी दिया। जिससे फेडरर बेहद खुश हैं।

विराट ने दिया फेडरर को संदेश 

एटीपी टूर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रोजर फेडरर के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए एक खास संदेश दिया। कोहली ने एटीपी टूर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, "नमस्कार रोजर, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं आपको एक शानदार करियर के लिए बधाई दे रहा हूं, जिसने हमें इतने खूबसूरत पल और यादें दी हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में आपसे मिलने का मौका मिला था, जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा। आपको खेलते हुए एक चीज जो मेरे लिए सबसे अलग थी, वह यह थी कि दुनियाभर में इतने सारे लोग आपका समर्थन करते हैं। मैंने कभी किसी अन्य व्यक्तिगत एथलीट के लिए उस तरह की एकता नहीं देखी है। यह ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता है, जिसे किसी भी तरह से उत्पन्न नहीं किया जा सकता है.''

फेडरर ने भी दिया जवाब

फेडरर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर कोहली के संदेश का जवाब दिया। फेडरर ने कोहली के इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने कोहली को धन्यवाद कहा। वहीं इसके अलावा उन्होंने लिखा कि वो जल्द ही भारत आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की खेल भावना की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। कोहली और फेडरर दोनों ही अपने-अपने खेलों के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। इतना ही नहीं ये दोनों दिग्गज एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त भी हैं।

Image Source : InstagramVirat Kohli

1500 से ज्यादा मैच और 20 ग्रैंडस्लैम, ऐसा रहा फेडरर का करियर

रोजर फेडरर की उपलब्धियां जग जाहिर रही हैं। स्विस स्टार ने 41 वर्ष की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला लिया लेकिन पिछले 24 साल में उन्होंने जो किया वह अविश्वसनीय रहा। 24 साल के करियर में उन्होंने 1500 से ज्यादा (1526) मैच खेले। उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स के साथ 369 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स मैच जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। उन्होंने 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन के खिताब जीते। उनका स्वर्णिम करियर अब खत्म होने वाला है और वह लेवर कप में आखिरी बार नजर आएंगे।

फेडरर के सभी ग्रैंडस्लैम

ऑस्ट्रेलिया ओपन - 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018
फ्रेंच ओपन - 2009
विंबलडन - 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017
यूएस ओपन - 2004, 2005, 2006, 2007, 2008

Latest Cricket News