A
Hindi News खेल क्रिकेट Virat Kohli vs Babar Azam : विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटते टूटते बचा, बाबर आजम चार रन से चूके

Virat Kohli vs Babar Azam : विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटते टूटते बचा, बाबर आजम चार रन से चूके

बाबर आजम पिछली आठ पारियों में से एक भी बार 50 रन के कम से स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। 

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : PTI Babar Azam

Highlights

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं बाबर आजम
  • बाबर आजम लगातार छह मैचों में खेल चुके हैं 50 रन से ज्यादा की पारी
  • इमाम उल हक ने भी लगातार छह मैचों में बनाए हैं 50 से ज्यादा रन

Virat Kohli vs Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस वक्त गजब के फार्म में नजर आ रहे हैं। वे लगातार रन बनाते चले जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वन डे सीरीज के पहले दो मैचों में भी उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। यही कारण है कि पाकिस्तान ने तीन वन डे मैचों की सीरीज में दो मैच जीतकर बढ़त बना ली है। आखिरी मैच अभी खेला जाना बाकी है। इस बीच शुक्रवार को जब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वन डे मैच खेला जा रहा था, उस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी एक कीर्तिमान उनके निशाने पर आ गया था। लेकिन बाबर आजम केवल चार रन से इस रिकॉर्ड तो तोड़ने से चूक गए। 

बाबर आजम ने पिछली आठ पारियों में बनाए हैं 50 से ज्यादा रन
बाबर आजम पिछली आठ पारियों में से एक भी बार 50 रन के कम से स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। इस दौरान उन्होंने वन डे और टी20 दोनों तरह की क्रिकेट खेली है।  बाबर आजम ने लगातार तीन वन डे मैचों में शतक ठोककर शतकों की हैट्रिक भी पूरी कर ली है। हालांकि शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, अगर वे ऐसा करने में कामयाब हो जाते तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की बराबरी कर लेते, जिन्होंने लगातार चार मैचों में शतक लगाया है। इस बीच बाबर आजम ने अपनी पिछली छह वन डे इंटरनेशनल पारियों में 614 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान रहे विराट कोहली ने साल 2012 में छह व डे पारियों में 617 रन बनाए थे। यानी बाबर आजम अगर चार रन और बना लेते तो वे विराट कोहली को भी पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाते। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वैसे छह लगातार पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज रहे रॉस टेलर ने बनाया है, जिनके नाम 628 रन दर्ज हैं। उन्होंने साल 2018.19 में ये कारनामा किया था। 

वन डे में लगातार तीन मैचों में शतक लगा चुके हैं बा​बर आजम
हालांकि दूसरे वन डे मैच में अर्धशतक लगाकर बाबर आजम उन खिलाड़ियों की लिस्ळट में जरूर शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लगातार छह मैचों में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली है। इस मैच में उनसे पहले पाकिस्तान के ही सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भी छह लगातार मैचों में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थी। वैसे सबसे ज्यादा बार लगातार 50 रन से ज्यादा की पारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही कप्तान रहे जावेद मियांदाद के नाम है, जिन्होंने नौ बार लगाातार 50 रन से ज्यादा बनाए थे। 

लगातार छह वन डे मैचों में सबसे ज्यादा रन
रॉस टेलर : 628 रन :  साल 2018.19
विराट कोहली : 617 : साल 2012
बाबर आजम : 614 : साल 2022

रॉस टेलर की छह लगातार वन डे पारियां : 181*, 80, 86*, 54, 90, 137
विराट कोहली की छह लगातार वन डे पारियां :  21, 133*, 108, 66, 183, 106
बाबर आजम की छह लगातार वन डे पारियां : 158, 57, 114, 105*, 103, 77

Latest Cricket News