A
Hindi News खेल क्रिकेट पूरी T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर, इस स्पिनर की खुली किस्मत; श्रेयस अय्यर को भी मिली जगह

पूरी T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर, इस स्पिनर की खुली किस्मत; श्रेयस अय्यर को भी मिली जगह

वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रवि बिश्नोई को मौका मिला है।

shreyas iyer- India TV Hindi Image Source : PTI श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर

India vs New Zealand T20I Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी। टी20 सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया गया है।

रवि बिश्नोई की भारतीय टी20 टीम में हुई एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को पहले वनडे में वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में गेंदबाजी करते समय वॉशिंगटन सुंदर को पसलियों के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने स्कैन कराया। वहां पता चला कि उन्हें साइड स्ट्रेन की परेशानी है। उन्हें कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई है। अब वह आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रवि बिश्नोई को टीम में बुलाया गया है।

श्रेयस अय्यर को मिला मौका

दूसरी तरफ तिलक वर्मा भी चोटिल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनकी सर्जरी भी करवाई गई थी। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि करीब महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। इसी वजह से बीसीसीआई ने पहले ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर का रास्ता दिखाया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को चुना गया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद दी है।

अय्यर भारतीय टीम के लिए T20I में बना चुके 1000 से ज्यादा रन

श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही उन्होंने 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 1104 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें:

T20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन से भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

'मैं BCCI के साथ खड़ा हूं', भारत ना आने पर अड़े बांग्लादेश को आकाश चोपड़ा ने दिखाया आईना

Latest Cricket News