A
Hindi News खेल क्रिकेट West Indies T20 World Cup: विंडीज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिल रहे खिलाड़ी, कोच सिमंस ने कहा- 'मैं लोगों से खेलने की भीख नहीं मांग सकता'

West Indies T20 World Cup: विंडीज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिल रहे खिलाड़ी, कोच सिमंस ने कहा- 'मैं लोगों से खेलने की भीख नहीं मांग सकता'

West Indies T20 World Cup: वेस्टइंडीज के पास टी20 फॉर्मेट के कई धुरंधर खिलाड़ी हैं पर विडंबना है कि उसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छे खिलाड़ी नहीं मिल रहे।

Phil Simmons speaks to West Indies players- India TV Hindi Image Source : GETTY Phil Simmons speaks to West Indies players

Highlights

  • वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिल रहे खिलाड़ी
  • रसल आर्नल्ड, सुनील नारायण ने खेलने से किया इनकार
  • विंडीज के कोच फिल सिमंस ने मौजूदा स्थिति पर जताई निराशा

West Indies T20 World Cup: तमाम कैरेबियाई खिलाड़ी मैदान पर वेस्टइंडीज के लिए कम और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए ज्यादा एक्टिव रहते हैं। विंडीज के चीफ कोच फिल सिमंस ने दुनिया भर में घूम घूमकर अपने खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इस संस्कृति पर निराशा जताई है। कैरेबियाई टीम के कोच ने बेहद निराश होकर कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं वेस्टइंडीज के लिए खेलने के लिए इन लोगों के सामने भीख मांगूंगा” विंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अपने देश के लिए खेलने के लिए किसी खिलाड़ी के पास जाकर उसे मनाने की जरूरत नहीं है।

मौजूदा वक्त में वेस्टइंडीज के ज्यादातर क्रिकेटर या तो फ्रेंचाइजी लीग में खेल रहे हैं या फिर चोटिल हैं जिससे क्रिकेट बोर्ड को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट टीम चुनने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है। इस स्थिति से सिमन्स काफी निराश हैं।

खिलाड़ियों से निराश विंडीज के चीफ कोच

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सिमन्स के हवाले से लिखा, ‘‘इससे दुख होता है। इसके लिए कोई और तरीका नहीं है। लेकिन आप क्या कर सकते हैं? मुझे नहीं लगता कि मुझे लोगों से अपने देशों के लिये खेलने के लिये निवेदन करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर आप वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं तो आप खुद को टीम के लिए उपलब्ध कराएंगे।’’

रसेल आर्नल्ड और सुनील नारायण ने विंडीज पर लीग क्रिकेट को दी तरजीह

टी20 क्रिकेट के लिए वेस्टइंडीज के पास कई बड़े नाम हैं पर विडंबना ये है कि ये तमाम बड़े खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलना नहीं चाहते। आईपीएल में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से धूम मचाने वाले आंद्रे रसेल टी20 वर्ल्ड कप में विंडीज की बड़ी ताकत हो सकते थे, पर उन्होंने खुद को चयन के लिये उपलब्ध नहीं कराया है। रसेल फिलहाल अपने साथी खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण के साथ ‘द हंड्रेड’ में खेल रहे हैं। इविन लुईस और ओशान थॉमस अपने फिटनेस टेस्ट के लिये बोर्ड के सामने हाजिर नहीं हुए जबकि शेल्डन कोट्रेल, फैबियन एलन और रोस्टन चेज इंजरी के कारण बाहर हैं।

विंडीज के चीफ सेलेक्टर ने खिलाड़ियों से खेलने की गुजारिश की

वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ हुई हालिया टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बचे हुए खिलाड़ियों को आजमाने के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज बची है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने रसेल के बारे में कहा, ‘‘जो मुझे जानकारी है, मुझे लगता है कि वह अनुपलब्ध है क्योंकि उसने खुद को उपलब्ध नहीं कराया है।’’ हेन्स ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि हर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए खेले। मैं चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी खुद को खेलने के लिये उपलब्ध कराएं।’’ 

Latest Cricket News