A
Hindi News खेल क्रिकेट Women’s T20 Challenge : BCCI ने किया टीमों और कप्तानों का ऐलान, ये दिग्गज नहीं खेलेंगी

Women’s T20 Challenge : BCCI ने किया टीमों और कप्तानों का ऐलान, ये दिग्गज नहीं खेलेंगी

महिला T20 चैलेंज का आयोजन 23 मई से शुरू होगा और  28 मई तक चलेगा। इसके सारे मैच पुणे में खेले जाएंगे। 

Womens T20 Challenge- India TV Hindi Image Source : PTI Womens T20 Challenge

Highlights

  • महिला T20 चैलेंज का आयोजन 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा
  • हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को बनाया गया है टीमों का कप्तान
  • मिताली राज, झूलन गोस्वामी को दिया गया आराम, टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी

आईपीएल 2022 का लीग चरण अब समापन की ओर है। इसके बाद प्लेआफ के मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने महिला T20 चैलेंज की टीमों का ऐलान कर दिया है, साथ ही टीमों कप्तानों का भी ऐलान कर दिया गया है। महिला T20 चैलेंज का आयोजन 23 मई से शुरू होगा और  28 मई तक चलेगा। इसके सारे मैच पुणे में खेले जाएंगे। अभी एक ही दिन पहले पता चला था कि माई 11 ​सर्किल महिला T20 चैलेंज का मुख्य प्रायोजक होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को महिला टी 20 चैलेंज की तीन टीमों का कप्तान बनाया है। इस बार जो टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, उनके नाम  सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य खिलाड़ी ही इसमें बतौर कप्तन नजर आएंगी। तीनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में 23 मई से 28 मई तक खेले जाने वाले महिला टी 20 चैलेंज में एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख सितारों के साथ खेलेगी। इस साल के महिला टी20 चैलेंज में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने तीन टीमों का चयन किया प्रत्येक में कुल 16 सदस्य शामिल हैं। इस बीच खबर ये भी है कि मिताली राज और झूलन गोस्वामी को इस सीरीज से आराम दिया गया है। 

Image Source : Twitter/@BCCIWomen’s T20 Challenge Team

सुपरनोवा की पूरी टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी

ट्रेलब्लेजर की पूरी टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मल्लिक, एसबी पोखरकर।

वेग की पूरी टीम : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा

Latest Cricket News