A
Hindi News खेल क्रिकेट WPL 2023: शेफाली वर्मा की तूफान में उड़ी गुजरात जायंट्स, 8 ओवर के अंदर खत्म हो गया मैच

WPL 2023: शेफाली वर्मा की तूफान में उड़ी गुजरात जायंट्स, 8 ओवर के अंदर खत्म हो गया मैच

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया।

Shafali Verma, WPL 2023- India TV Hindi Image Source : TWITTER (WPL) शेफाली वर्मा

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। लीग के इस 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को एकतरफा तरीके से 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। गेंद से लेकर बल्ले तक टीम ने हर डिपार्टमेंट में अच्छा खेला। इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने सिर्फ 7.1 ओवर में इस टारगेट को चेज करते हुए बिना विकेट खोए 107 रन बना इस मुकाबले को जीत लिया। 

दिल्ली ने शुरुआत ने बनाए रखा दबदबा

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में शुरुआत से अपना दबदबा बनाए रखा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गवां दिया। इसके बाद एक के एक लगभग हर ओवर में विकेट गिरने लगे। टीम ने 7 ओवर तक 33 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गवां दिए। गुजरात की ओर से किम गर्थ ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन देओल ने 20 और जॉर्जिया वेयरहैम ने 22 रन की पारी खेली। टीम ने अंतिम ओवर में जैसे-तैसे 100 रन के आंकड़े को पार किया। 20 ओवर के अंत तक टीम सिर्फ 105 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से मारिजैन कप्प ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए।

शेफाली ने खेली तूफानी पारी

दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 106 रनों का लक्ष्य दिया गया था। टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने इस टारगेट को 7.1 ओवर में ही चेज कर इस और भी छोटा कर दिया। शेफाली ने सिर्फ 19 गेंदों पर अपना अर्धाशतक पूरा कर लिया। इस लीग की यह दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। शेफाली ने इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बना डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 271.43 की रहा। उन्होंने इस पारी में कुल 10 चौके और 5 लंबे छक्के लगाए। शेफाली के अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए। इस मैच में मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम के नेट रन रेट में इजाफा हुआ है। दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल पर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Latest Cricket News