A
Hindi News खेल क्रिकेट WPL 2026: स्मृति मंधाना की ​कप्तानी में RCB ने पहली बार किया ये कमाल, अब खिताब जीतने से एक कदम दूर

WPL 2026: स्मृति मंधाना की ​कप्तानी में RCB ने पहली बार किया ये कमाल, अब खिताब जीतने से एक कदम दूर

WPL 2026: स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने अंक तालिका में पहले नंबर पर फिनिश किया है और अब टीम सीधे फाइनल खेलेगी। आरसीबी की टीम एक बार अब तक खिताब जीतने में कामयाब रही है।

smriti mandhana- India TV Hindi Image Source : PTI स्मृति मंधाना

डब्ल्यूपीएल 2026 में जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब तक स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने बढ़िया खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन बाकी दो टीमें प्लेऑफ में जाने वाली कौन सी होंगी, इस पर फैसला होना बाकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिस तरह का खेल इस बार के टूर्नामेंट में दिखाया है, वो इससे पहले कभी नहीं दिखा था। इस बीच आरसीबी ने पहली बार महिला प्रीमियर लीग में कमाल किया है। 

एक बार डब्ल्यूपीएल का खिताब जीत चुकी है आरसीबी की टीम

महिला प्रीमियर लीग का ये चौथा सीजन चल रहा है। इससे पहले जो तीन सीजन हुए हैं, उसमें दो बार मुंबई इंडियंस की टीम ने खिताब अपने नाम किया है और एक बार आरसीबी की टीम चैंपियन रही है। अब इस बार फिर से आरसीबी ने फाइनल के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है, साथ ही ये भी तय कर लिया है कि उसे एलिमिनेटर ना खेलना पड़े। आरसीबी ने इस बार पहले ही मैच से जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और लगातार पांच मैच अपने नाम कर लिए थे। बीच में टीम की गाड़ी पटरी से उतरी जरूर, लेकिन इससे पहले कि ज्यादा नुकसान होता, टीम ने फिर से जीत की लय पकड़ ली है। 

पहली बार सीधे फाइनल खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

डब्ल्यूपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब आरसीबी की टीम लीग चरण समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप पर फिनिश करेगी। इससे पहले जब साल 2023 में पहली बार ये टूर्नामेंट खेला गया था, तब आरसीबी की टीम नंबर चार पर रही थी। इसके बाद दूसरे सीजन में साल 2024 में टीम ने अंक तालिका में तीसरे नंबर पर फिनिश किया था, उस साल टीम ने खिताब भी जीता और इतिहास रच दिया। साल 2025 में आरसीबी ने अंक तालिका में नंबर चार पर फिनिश किया था। यानी एक ही ​बार टीम प्लेऑफ में पहुंची और उस साल खिताब भी जीता। 

प्लेऑफ ​की बाकी दो टीमों का फैसला होना बाकी

इस बीच खास बात ये भी है कि जहां आरसीबी ने अपनी टॉप की कुर्सी पक्की कर ली है, वहीं टॉप 3 की बाकी दो टीमें कौन सी होंगी, इस पर से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। बाकी दो जगहों के ​लिए चार टीमों के बीच जोरआजमाइश हो रही है। कोई भी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। यानी अब बचे हुए मैच काफी रोचक होने वाली है। देखना होगा कि आरसीबी फाइनल में किससे भिड़ती है और इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनकर सामने आती है। 

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2026 में किन टीमों से होगा स्कॉटलैंड का सामना? यहां देखें टीम का फुल शेड्यूल

T20 World Cup के स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, 27 साल के खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री

Latest Cricket News