A
Hindi News खेल क्रिकेट WT20 Challenge : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराया, स्मृति मंधाना की टीम के लिए मुश्किल हुई आगे की राह

WT20 Challenge : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराया, स्मृति मंधाना की टीम के लिए मुश्किल हुई आगे की राह

महिला टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हरा दिया है। रनों के लिहाज से इस लीग के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है।

<p>सुपरनोवाज ने पहले...- India TV Hindi Image Source : IPL सुपरनोवाज ने पहले मैच में ट्रेलब्लेजर्स को हराया

Highlights

  • सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराया
  • सुपरनोवाज के नाम दर्ज हुआ लीग में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
  • 24 मई को वेलोसिटी से होगा विनिंग टीम सुपरनोवाज का मुकाबला

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से मात दी। रनों के लिहाज से यह इस लीग की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हरमनप्रीत की टीम ने लीग का सर्वोच्च स्कोर बनाया और पूरे 20 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद में 37 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन देओल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रनों की पारी खेली। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी।

जानिए मैच का हाल!

ट्रेलब्लेजर्स के लिए हैली मैथ्यूज (18) और कप्तान स्मृति मंधाना (34) ने अच्छी शुरुआत की। 5 ओवर में 39 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कोई भी बैटर क्रीज पर पैर नहीं जमा पाईं। सुपरनोवाज की शानदार कैचिंग देखने को मिली। प्रिया पूनिया ने बैक टू बैक दो शानदार कैच पकड़े। इसके बाद हरलीन ने भी शानदार कैच लेते हुए सेट बैटर जेमिमाह रोड्रिग्ज (24) को पवेलियन भेजा। इसके बाद देखते ही देखते स्कोर हो गया 86 पर 8 विकेट। यहीं से मैच गत चैंपियन टीम के हाथों से निकल गया।

वहीं सुपरनोवाज की बात करें तो उनकी भी शुरुआत अच्छी थी। लेकिन आखिरी दो ओवर में टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिए थे। हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिये 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। सुपरनोवाज ने शुरूआत अच्छी की और पावरप्ले में 58 रन जोड़े। डोटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाए। उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े और इस ओवर में 14 रन निकाले। वह पांचवें ओवर में रन आउट हो गए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। 

सलामी बैटर प्रिया पूनिया (22) आठवें ओवर में आउट हुईं। देओल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत के साथ 37 रन जोड़े। उन्होंने मैथ्यूज को आठवें ओवर में लगातार दो चौके लगाये लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी । पूनिया के आउट होने के बाद आई कौर ने दूसरे छोर से विकेटों के पतझड़ के बीच रनगति को बढ़ाए रखा। सुने लूस (10) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15वें ओवर में आउट किया जबकि अलाना किंग को खातून ने पांच के स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

ट्रेलब्लेजर्स के लिए मुश्किल हुई राह

पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत 19वें ओवर में तीन गेंद के भीतर आउट हो गईं और आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे। अब 24 मई यानी मंगलवार को सुपरनोवाज का मुकाबला दीप्ति शर्मा की अगुआई वाली वेलोसिटी के साथ होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। ट्रेलब्लेजर्स अपना आखिरी मुकाबला 26 मई को वेलोसिटी के साथ खेलेगी। इस करारी हार के बाद उसका हर हाल में बड़े अंतर से जीतना जरूरी हो गया है। इस टूर्नामेंट में तीनों टीमों दो-दो मैच खेलेंगी और फिर टॉप दो टीमें 28 मई को फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

Latest Cricket News