A
Hindi News खेल क्रिकेट आखिरकार WTC फाइनल से पहले ही खुल गया पिच का राज, 143 साल बाद क्रिकेट मैदान पर होगा ये काम

आखिरकार WTC फाइनल से पहले ही खुल गया पिच का राज, 143 साल बाद क्रिकेट मैदान पर होगा ये काम

WTC 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही पिच का बड़ा राज खुल गया है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : TWITTER Oval Pitch And Indian Team

WTC Final 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (7 जून को) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ही पता चल गया है कि किस तरह की पिच होगी। पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी या गेंदबाजों को। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

143 साल में पहली बार होगा ऐसा 

ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने कहा कि WTC फाइनल के लिए पिच उछाल भरी होगी। ओवल की पिच हमेशा से उछाल भरी होती है और यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है, लेकिन इस बार इसके बारे में संशय बना हुआ है, क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल पहला टेस्ट मैच होगा जो कि जून में यहां खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच 6 सितंबर साल 1880 में खेला गया था। वहीं, आखिरी टेस्ट मैच 8 सितंबर 2022 को खेला गया। इस बीच ओवल के मैदान पर अब तक 208 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन 143 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ओवल के मैदान पर जून में इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

खुल गया पिच का राज 

ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने रविचंद्रन अश्विन से उनके यूट्यूब चैनल पर कहा कि पिच पर घास दिख रही थी लेकिन खेल शुरू होने से पहले इसे काटा जा सकता है। बादल छाए रहने से ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिल सकता है जबकि भारतीय टीम चाहेगी कि धूप खिली रहे। ओवल की अच्छी पिच होगी। एक चीज है कि इसमें उछाल होगी। पिच उछाल भरी होगी। उम्मीद है कि बारिश नहीं होगी। 

पिछले 10 सालों में 3 ICC फाइनल हारा भारत 

भारतीय टीम ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले 10 सालों में टीम इंडिया तीन आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले हार चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में श्रीलंका से, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। 

Latest Cricket News