A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final: बड़े मैच में फिर नहीं चला हिटमैन का बल्ला, नॉकआउट में रोहित से हमेशा मिला है धोखा

WTC Final: बड़े मैच में फिर नहीं चला हिटमैन का बल्ला, नॉकआउट में रोहित से हमेशा मिला है धोखा

WTC Final: रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़े मैच में रन नहीं बना सके हैं। WTC के फाइनल में उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : AP रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 469 रन बनाए। टीम इंडिया अभी बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया का विकेट गिरते ही फैंन ने रोहित शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। रोहित एक बार फिर से नॉक आउट में फेल साबित हुए। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 15 रन बनाए। रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन के बाद उनके बल्लेबाजी और कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

फैंस ने रोहित पर उठाए सवाल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनके कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा के आउट होते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 15 रनों की पारी खेली। रोहित इस मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन एक अच्छी गेंद ने उनका काम खराब कर दिया। रोहित शर्मा का विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने लिया। आइए आईसीसी के नॉक आउट या फाइनल मैचों में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर डालें।

आईसीसी नॉक आउट या फाइनल में रोहित शर्मा की पिछली 10 पारियां

  • 137 बनाम बांग्लादेश (साल 2015 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल)
  • 34 बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
  • 43 बनाम वेस्टइंडीज (साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
  • 123* बनाम बांग्लादेश (साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल)
  • 0 बनाम पाकिस्तान (साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल)
  • 1 बनाम न्यूजीलैंड (साल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल)
  • 34 बनाम न्यूजीलैंड (साल 2021 WTC फाइनल)
  • 30 बनाम न्यूजीलैंड (साल 2021 WTC फाइनल)
  • 27 बनाम इंग्लैंड (साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
  • 15 बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2023 WTC फाइनल)

कप्तानी में फेल हो रहे रोहित!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित के इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया ने गलत साबित करते हुए 469 रन बना दिए। फैंस ने कहा कि रोहित टॉस के वक्त ही एक ऐसा फैसला ले लिया जो टीम इंडिया पर भारी पड़ रहा है। 

Latest Cricket News