A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final के बाद बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास इतिहास रचने का मौका

WTC Final के बाद बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास इतिहास रचने का मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल के बाद भारत या ऑस्ट्रेलिया कोई एक टीम ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती है जो अभी तक दुनिया की किसी भी टीम के नाम है।

ICC Titles, WTC Final- India TV Hindi Image Source : GETTY WTC Final में जो टीम में भी जीतेगी उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड हो जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजरें यहां 10 साल का सूखा खत्म करते हुए छठा आईसीसी खिताब जीतने पर होंगी। वहीं कंगारू टीम अपना 9वां आईसीसी खिताब जीतना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाली टॉप दो टीमें हैं। वेस्टइंडीज ने भी भारत के बराबर 5 आईसीसी खिताब जीते हैं। लेकिन एक ऐसी बात है जिसे करने का मौका अभी सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास ही है। दुनिया की अन्य कोई टीम अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी यह फाइनल मुकाबला जीतेगी उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी तीनों के टाइटल अपने नाम किए हैं। वहीं टीम इंडिया भी वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी समेत आईसीसी के यह सभी व्हाइट बॉल के खिताब जीत चुकी है। यानी यह निश्चित है दोनों में से जो भी यहां जीतेगा उसके नाम आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। न्यूजीलैंड ने WTC का पहला संस्करण जरूर जीता था लेकिन टीम कभी भी वनडे या टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है।

Image Source : Getty, Twitterरोहित शर्मा और पैट कमिंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास कितने-कितने ICC टाइटल

भारत ने पांच आईसीसी खिताब जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठ आईसीसी टाइटल अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। वहीं टीम इंडिया के पांच आईसीसी टाइटल में 1983 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2002 व 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। इन दोनों टीमों के पास अब बस WTC टाइटल की कमी है। अगर इनमें से कोई भी टीम यह खिताब जीतती है तो सभी आईसीसी खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। अभी तक दुनिया की कोई भी टीम ऐसा नहीं कर सकी है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

यह भी पढ़ें:-

'हमने भारत को WTC Final में पहुंचाया...', ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान

टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बेन स्टोक्स ने बनाया अनोखा कीर्तिमान

सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट, कहां है टीम इंडिया
 

Latest Cricket News