A
Hindi News खेल क्रिकेट युवराज का बड़ा दावा, अगले साल वर्ल्ड कप में धवन की जगह ये खिलाड़ी करेगा रोहित के साथ ओपनिंग!

युवराज का बड़ा दावा, अगले साल वर्ल्ड कप में धवन की जगह ये खिलाड़ी करेगा रोहित के साथ ओपनिंग!

युवराज सिंह ने टीम में एक बड़े बदलाव की मांग उठाई है।

Yuvraj SIngh Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY युवराज सिंह और रोहित शर्मा

World Cup 2023: लगातार दो साल टी20 वर्ल्ड कप में निराशा झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब अगले साल घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। भारतीय टीम के पास इस वर्ल्ड कप से पहले करीब एक साल का समय है और उससे पहले एक अच्छी स्क्वॉड खड़ी करने पर कप्तान रोहित शर्मा की नजरें होंगी। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। 

ये खिलाड़ी करे रोहित के साथ ओपनिंग 

भारत को 2011 में विश्व चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह का मानना है कि शुभमन गिल 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार है। गिल बांग्लादेश में चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन वह न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम में शामिल थे। युवराज ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि शुभमन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता है। मुझे लगता है कि वह 2023 विश्वकप में भारत की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार है।’’

गिल कर रहे हैं कमाल

साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले युवराज अपने राज्य पंजाब के युवा क्रिकेटरों के लिए मेंटर (मार्गदर्शक) की भूमिका निभाते रहे और इनमें गिल भी शामिल हैं। कोविड-19 के कारण 2020 में लॉकडाउन के दौरान शुभमन ने युवराज के साथ समय बिताया तथा पंजाब के वर्तमान कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय टीम के इस पूर्व ऑलराउंडर से क्रिकेट के गुर सीखे। युवराज ने कहा, ‘‘शुभमन बहुत कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है और सभी अच्छी चीजों पर ध्यान देता है। मेरा मानना है कि अगले 10 वर्षों में वह दिग्गज खिलाड़ी बनेगा।’’ 

युवराज ने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बर्खास्त किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह खेल या क्रिकेटर प्रशासक बनने के लिए तैयार हैं। युवराज ने कहा,‘‘ मुझे नहीं पता कि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है लेकिन अगर मैं देश में खेल के विकास में योगदान दे सकता हूं तो इसमें मुझे कोई गुरेज नहीं। यह केवल क्रिकेट नहीं बल्कि मैं देश में खेलों के विकास में योगदान देना पसंद करूंगा।’’

Latest Cricket News