A
Hindi News खेल क्रिकेट युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, अश्विन, पीयूष चावला और अमित मिश्रा के साथ इस खास क्लब में शामिल

युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, अश्विन, पीयूष चावला और अमित मिश्रा के साथ इस खास क्लब में शामिल

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट झटके। रोमारियो शेफर्ड के रूप में उन्होंने अपना 250वां विकेट लिया।

<p>युजवेंद्र चहल</p>- India TV Hindi Image Source : ट्विटर (राजस्थान रॉयल्स) युजवेंद्र चहल

Highlights

  • युजवेंद्र चहल ने पूरे किए 250 टी20 विकेट
  • अश्विन, चावला और अमित मिश्रा के साथ इस क्लब में शामिल हुए चहल
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चहल ने लिए थे तीन विकेट

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले चावला 270, अश्विन 264, अमित मिश्रा ने 262 विकेट लिए थे। चहल ने मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहली बार खेलते हुए 3 विकेट झटके।

युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने इस ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था। मंगलवार को संजू सैमसन की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया। बल्लेबाजों के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने भी कमाल किया। चहल ने भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। 

चहल ने आईपीएल 2022 के 5वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के रोमारियो शेफर्ड को क्लीन बोल्ड करके अपना 250वां टी20 विकेट लिया। अपने ओवरऑल टी20 करियर में युजी ने 226 मैच खेलते हुए 250 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने 54 मुकाबलों में 68 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने 61 मैच खेलते हुए 104 विकेट झटके हैं। 

ICC Rankings : नई रैंकिंग में भारी फेरबदल, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

युजवेंद्र चहल मौजूदा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में शामिल थे। मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया और नीलामी में राजस्थान ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। आईपीएल में उनके पास 115 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 142 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल ने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और 2016 में उन्हें भारत की इंटरनेशनल कैप मिली थी।

यह तो भारतीय गेंदबाजों की बात हो गई अगर टी20 क्रिकेट में ओवरऑल बात करें तो वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम सर्वाधिक 571, साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर के नाम 451, अफगान स्पिनर राशिद खान के नाम 435, सुनील नरेन के नाम 429 और शाकिब अल हसन के नाम 416 विकेट दर्ज हैं। इस सूची के टॉप-10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।

Latest Cricket News