A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 डेविड वॉर्नर की पत्नी की वजह से हुआ गेंद से छेड़छाड़ विवाद! कैंडिस ने तोड़ी चुप्पी

डेविड वॉर्नर की पत्नी की वजह से हुआ गेंद से छेड़छाड़ विवाद! कैंडिस ने तोड़ी चुप्पी

गेंद से छेड़छाड़ विवाद ने पूरी दुनिया और ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया।

<p>अपनी पत्नी कैंडिस और...- India TV Hindi अपनी पत्नी कैंडिस और बच्चियों के साथ डेविड वॉर्नर

गेंद से छेड़छाड़ विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया और उसकी क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया की आलोचना झेलनी पड़ रही है। मामले में बर्खास्तगी, जुर्माने और बैन का सिलसिला अब लगभग खत्म हो चुका है। विवाद में शामिल तीनों खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं और मीडिया के सामने इमोश्नल बयान दे चुके हैं। डेविड वॉर्नर को पूरे मामले का मास्टर माइंड कहा जा रहा है। हालांकि अब वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने इस पूरे मामले के लिए खुद को दोषी माना है। कैंडिस के मुताबिक ये सब उनकी वजह से ही हुआ है। कैंडिस ने पहली बार बयान देते हुए कहा, 'मुझे ऐसा लग रहा है कि इस सबके पीछे मेरी गलती है। ये मुझे जीने नहीं दे रहा, मेरी जान ले रहा है। ये सचमुच मुझे मार रहा है।'

कैंडिस ने हालांकि अपने पति की गलती के लिए कोई बहाना नहीं बनाया लेकिन दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को दक्षिण अफ्रीका में मुश्किल वक्त गुजारना पड़ा। दोनों को दक्षिण अफ्रीका में कई बार निशाना बनाया गया। दोनों के बारे में कई तरह की बातें कही गईं और व्यक्तिगत टिप्पणियां भी खूब हुईं। इस दौरान फैंस स्टेडियम में बिल विलियम्स के मास्क लगाकर भी मैदान में देखे गए जिनके साथ कैंडिस, वॉर्नर से शादी से 10 साल पहले थीं।

कहा जा रहा है कि क्विंटन डी कॉक ने भी वॉर्नर की पत्नी को लेकर कुछ कहा था जिसके बाद वॉर्नर ने ड्रेसिंग रूम में जाकर डी कॉक के साथ जमकर बहस की थी। इसके अलावा कोच लेहमन ने भी कहा था कि उन्होंने किसी भी खेल में फैंस के इस तरह के बर्ताव को नहीं देखा। कैंडिस ने आगे कहा, 'उन्होंने विलियम्स के मास्क पहने हुए थे, मुझे घूर और मुझपर गाना बना रहे थे। इसके बाद भी मैं वहां बैठी थी और सब कुछ सह रही थी। मैच के डेविड घर आए और उन्होंने मुझे रोते देखा, इस दौरान मेरी बेटियां भी मुझे देख रही थीं।'

कैंडिस ने आगे कहा, 'डेविड को काफी कुछ सहना पड़ा है। आज जब मैं घर पहुंची तो मैं बिस्तर पर गिरकर रोने लगी, मेरी बेटियां भी बहुत निराश हैं। वो कह रही हैं, मम्मी आप रो क्यों रही हो? मुझे बहाने बनाने पड़ रहे है... वाकई में बच्चों को ये समझाना बेहद मुश्किल है और वो ये नहीं समझ पाएंगे।' आपको बता दें कि इससे पहले डेविड वॉर्नर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए अपनी बात रखी थी। वॉर्नर ने कहा था कि वो मामले में अपनी गलती के लिए सबसे माफी मांगते हैं।