A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 मैच हराने वाले खिलाड़ियों के साथ फिर उतरेंगे एम एस धोनी, टीम मैनेजमेंट का बड़ा बयान

मैच हराने वाले खिलाड़ियों के साथ फिर उतरेंगे एम एस धोनी, टीम मैनेजमेंट का बड़ा बयान

कोलकाता के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने सुनील नरायण का कैच टपकाया जो चेन्नई के लिए काफी महंगा साबित हुआ।

<p>चेन्नई सुपर किंग्स</p>- India TV Hindi चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता: खराब फील्डिंग और लचर गेंदबाजी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम का बचाव करते हुए कहा कि एक खराब मैच के बाद किसी बदलाव की जरूरत नहीं है। 

भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शुमार रविंद्र जडेजा ने के एम आसिफ की गेंद पर सुनील नारायण का कैच टपकाया जब वह छह के स्कोर पर थे। मैन आफ द मैच नारायण ने 32 रन बनाये और दो विकेट भी लिये। फ्लेमिंग ने कहा,‘‘हमारी गेंदबाजी की कमजोरी उजागर हुई । कुछ अच्छे फील्डरों ने गलतियां की जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘लंबे टूर्नामेंट में ऐसा हो जाता है। यह बेहतरीन प्रदर्शन नहीं था और हमारे पास इसमें सुधार के लिये ज्यादा समय भी नहीं है। यह हार तमाचे की तरह है और हमें अब अधिक मेहनत करनी होगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘एक खराब मैच के बाद बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है। एक झटके में बदलाव करने की बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है।’’ फ्लेमिंग ने कहा कि 177 का स्कोर बुरा नहीं था लेकिन उनकी टीम मौके नहीं भुना सकी। 

उन्होंने कहा,‘‘हम 178 से नाखुश नहीं थे । यह अच्छा लक्ष्य था लेकिन हम अच्छी शुरूआत नहीं कर सके । हम मौकों को भुना नहीं सके । हमें आखिरी चार पांच ओवर में कुछ रन और बनाने चाहिये थे ।’’