A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 रोहित शर्मा को वो 14 गेंदे IPL के अगले सीज़न तक सोने नहीं देंगी, जाने क्यों

रोहित शर्मा को वो 14 गेंदे IPL के अगले सीज़न तक सोने नहीं देंगी, जाने क्यों

मंगलवार को IPL 2018 के एक बेहद महत्वपूरण मैच में रॉयल चैलंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराकर न सिर्फ़ प्लेऑफ़ में खेलने की अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी बल्कि मुंबई इंडियंस को IPL के इस सीज़न से लगभग बाहर कर दिया है. 

<p>kaohli. Rohit</p>- India TV Hindi kaohli. Rohit

बेंगलोर: मंगलवार को IPL 2018 के एक बेहद महत्वपूरण मैच में रॉयल चैलंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराकर न सिर्फ़ प्लेऑफ़ में खेलने की अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी बल्कि मुंबई इंडियंस को IPL के इस सीज़न से लगभग बाहर कर दिया है. बेंगलोर ने मुंबई को 168 का आसान सा लक्ष्य दिया था लेकिन मुंबई 153 ही बना पाई.

एक समय मैच पूरी तरह मुंबई के शिकंजे में था और बेंगलोर के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन महज़ दो ओवरों नें रोहित एण्ड कंपनी के अरमानों पर पानी फ़ेर दिया. 9 ओवर पूरे होने पर बोंगलोर का स्कोर 62/2 था यानी रन रेट 7 से भी नीचे था. उस समय क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली और ब्रेडन मैक्कलम थे. 

रोहित ने 10वां ओवर हार्दिक पंड्या को दिया जिसमें पंड्या की मैक्कलम ने जमकर धुनाई लगाई. मैक्कलम ने दो छक्के और एक चौका लगाया. पंड्या ने इस ओवर में कुल 20 रन दिए और इस तरह से बेंगलोर की बैटिंग को वो रवानी दे दी जिसकी उसे तलाश थी.

15वे ओवर में मैक्कलम (37) रन आउट हो गए और तब स्कोर 121 था. तब भी रन रेट 8 के क़रीब था जो टी-20 के हिसाब से अच्छा नहीं माना जा सकता. इस बीच कोहली (32) भी आउट हो गए और बेंगलोर के लिए रन का सूखा पड़ने लगा था. विकेट लगातार गिर रहे थे और लग रहा था कि बेंगलोर 150 के नीचे ही रह जाएगी लेकिन तभी अंतिम ओवर में ग्रेंधोम ने बाज़ी पलट दी. उन्होंने मैक्लेनेघन के ओवर में तीन छक्के लगाए और पूरे ओवर में कुल 24 रन लूटे. बाज़ी मुंबई के लिए यहीं से पलट गई क्योंकि जिस तरह से विकेट खेल रहा था, उस पर 167 का लक्ष्य प्राप्त करना आसान नहीं था.

इस तरह इन दो गेंदबाज़ों ने 14 गेंदों पर दे डाले 44 रन. अगर मुंबई के ये दो ओवर इतने रन न देते तो आज कोहली की बजाय रोहित मुस्कुरा रहे होते.