A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 साल 2021 में भारत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेली जाएगी, आईसीसी का बड़ा फैसला

साल 2021 में भारत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेली जाएगी, आईसीसी का बड़ा फैसला

साल 2021 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत में खेली जाने वाली थी।

<p>भारत ने 2013 में आखिरी...- India TV Hindi भारत ने 2013 में आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी।

आईसीसी ने कोलकाता में चल रही अपनी बैठक में कई बड़े फैसले लिए। इन फैसलों में ये भी शामिल रहा कि साल 2021 में भारत में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रद्द कर दी गई है और इसकी जगह अब उस साल टी20 विश्व कप खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत के लिए अब तक का सबसे सफल टूर्नामेंट रहा है टीम 2013 में ये खिताब जीत भी चुकी है। भारतीय टीम इस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर है। भारत ने 2002 और 2013 में इस खिताब को अपने नाम किया है। 2002 में भारत को श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। जबकि 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहली बार 1998 में बांग्लादेश, 2000 में केन्या, 2002 में श्रीलंका, 2004 में इंग्लैंड, 2006 में भारत, 2009 में दक्षिण अफ्रीका, 2013 में इंग्लैंड, 2017 में इंग्लैंड में किया गया था। 2021 का टूर्नामेंट भारत में प्रस्तावित था। लेकिन अब ये नहीं खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को अब तक दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान ने 1-1 बार। तो वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इसे 2-2 बार अपने नाम किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर पिछले कई साल से सवाल खड़े होते रहे हैं और विशेषज्ञों का कहना था कि जब विश्व कप भी 10 टीमों का ही है तो ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का कोई मतलब नहीं रह जाता। माना जा रहा था कि 2017 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी साबित हो सकती है। लेकिन टूर्नामेंट की सफलता ने आईसीसी को इसे दोबारा आयोजित कराने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या ये टूर्नामेंट अब कभी नहीं खेला जाएगा या फिर अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इसे दोबारा जगह मिलेगी।