A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 गौतम गंभीर के कप्तानी से हटने के बाद टीम को लगा एक और झटका, स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर

गौतम गंभीर के कप्तानी से हटने के बाद टीम को लगा एक और झटका, स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर

दिल्ली डेयरडेविल्स के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। टीम का स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर।

<p>दिल्ली डेयरडेविल्स</p>- India TV Hindi दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली डेयरडेविल्स के दिन लगता है अच्छे नहीं चल रहे हैं। हाल ही में गौतम गंभीर ने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ी ही थी कि अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है। दिल्ली ने ट्विट करते हुए कहा, 'जूनियर डाला को टीम में जगह दी गई है। वो क्रिस मॉरिस की जगह लेंगे जो चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हम मॉरिस के जल्दी ठीक होने की उम्मीद करते हैं और टीम में डाला का स्वागत करते हैं।'

आपको बता दें कि मॉरिस टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार थे। हालांकि मौजूदा सीजन में वो अब तक कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन उनकी मौजूदगी ही टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए काफी रहती है। हालांकि डाला भी शानदार गेंदबाज हैं और उनके आने से टीम को और मजबूती मिलेगी। हालांकि मॉरिस का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है और कुछ ही दिनों में दिल्ली के लिए ये दूसरी बुरी खबर है। इससे पहले गंभीर ने भी दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी थी।

आज कोलकाता के खिलाफ दिल्ली नये कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में उतरेगी और टीम का इरादा नई शुरुआत करने का होगा। दिल्ली की हालत फिलहाल बहुत खराब है और टीम 6 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है। जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली सबसे नीचे है और संघर्ष करती नजर आ रही है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की कप्तानी में टीम किस तरह का खेल दिखाती है।