A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: कप्तान पहुंचे, कमेंटेटर्स पहुंचे लेकिन मैदान पर नहीं पहुंचे अंपायर और टॉस में हो गई देरी

IPL 2018: कप्तान पहुंचे, कमेंटेटर्स पहुंचे लेकिन मैदान पर नहीं पहुंचे अंपायर और टॉस में हो गई देरी

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान टॉस में लगभग 13 मिनट की देरी हुई।

<p>कोलकाता और चेन्नई की...- India TV Hindi कोलकाता और चेन्नई की टीमें

चेन्नई में खेला जा रहे आईपीएल के पांचवें मैच में बेहद ही अटपटा नजारा देखने को मिला। दरअसल, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले ही विरोध का साया बना हुआ था और इस कारण सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। लेकिन स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस तब हैरान रह गए जब तय समय पर टॉस नहीं हो सका। इस दौरान कप्तान, कमेंटेटर्स तो मैदान पर पहुंच चुके थे लेकिन अंपायर नदारद थे। हालांकि ये साफ नहीं था कि टॉस होने में देरा का कारण क्या है लेकिन माना जा रहा है कि स्टेडियम के बाहर हंगामा चल रहा है और इसका असर मैच पर भी पड़ रहा है।

टॉस में लगभग 13 मिनट की देरी हुई। हालांकि चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस तरह से धोनी की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली लगातार पांचवीं टीम बन गई। इससे पहले अब तक टूर्नामेंट में सभी टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनी है। 

टॉस के बाद धोनी का बयान: हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। हमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। फैंस इस लम्हे का 2 साल से इंतजार कर रहे थे। चेन्नई में वापसी करके काफी खुशी हो रही है। टीम में दो बदलाव हुए हैं।

कार्तिक का बयान: टॉस पर हमारा कोई बस नहीं है। पहले बल्लेबाजी करने पर कोई गिला, शिकवा नहीं है। मैं चेन्नई से हूं और यहां आकर अच्छा लग रहा है। हमें अच्छा खेलना होगा और आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना होगा। हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है।