A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL-2018: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, दीपक चाहर 2 सप्ताह के लिए बाहर

IPL-2018: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, दीपक चाहर 2 सप्ताह के लिए बाहर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले गए मैच में मांस पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण दीपक चाहर दो सप्ताह के लिए लीग से बाहर हो सकते हैं। 

<p>Deepak Chahar</p>- India TV Hindi Deepak Chahar

पुणे: मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले गए मैच में मांस पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण दीपक चाहर दो सप्ताह के लिए लीग से बाहर हो सकते हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार रात को खेले गए इस मैच में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। 

चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "दीपक को पहले भी मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। उन्हें पता चल जाता है कि उन्हें कब परेशानी होने वाली है। वह कुछ सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं।"

मुंबई की टीम के खिलाफ अपने तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने के दौरान दीपक को मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। वह मैदान से लौट गए और फिर मैदान पर उतर नहीं सके।