A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 गंभीर के बचाव में आया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कहा- दिल्ली के बेड़ागर्क के लिए वो जिम्मेदार नहीं

गंभीर के बचाव में आया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कहा- दिल्ली के बेड़ागर्क के लिए वो जिम्मेदार नहीं

दिल्ली को अपना सातवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है और टीम का इरादा नये कप्तान की कप्तानी में नई शुरुआत करने का होगा।

<p>गौतम गंभीर और...- India TV Hindi गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे

दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट जगत में खलबली सी मची हुई है। कई लोग जहां गंभीर के फैसले को सही ठहरा रहे हैं। तो वहीं, कई खिलाड़ी गंभीर के समर्थन में भी हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और टीम इंडिया के सुपर स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने गंभीर का समर्थन किया है और कहा है कि दिल्ली के हालत के लिए गौतम गंभीर जिम्मेदार नहीं हैं। रहाणे ने अपने बयान में कहा, 'जब टीम खराब करती है तो इसमें कप्तान की कोई गलती नहीं होती। कभी-कभी कुछ चीजें आपके पक्ष में नहीं जातीं। मुझे नहीं लगता कि अब तक जो कुछ भी घटा उसमे गंभीर की गलती थी।'

रहाणे ने आगे कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि जब गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी करने की सोची होगी तो उनके दिमाग में सिर्फ यही होगा कि टीम को किसी भी हाल में जिताना है। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। मैंने उन्हें भारत के लिए लंबे समय तक खेलते देखा है। वो बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान हैं और खेल के लिए उनके अंदर गजब का जुनून है। हालांकि खेल में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं । लेकिन मैदान में वो हमेशा बढ़े हुए मनोबल के साथ ही उतरते हैं। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और इस्तीफा दिया ये वाकई काबिलेतारीफ है।'

आपको बता दें कि गंभीर ने दिल्ली के खराब प्रदर्शन के कारण अचानक टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बना दिया है। दिल्ली की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को 5 में हार और सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। आज दिल्ली को अपना सातवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है और टीम का इरादा नये कप्तान की कप्तानी में नई शुरुआत करने का होगा।