A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 RR VS RCB: राजस्थान रॉयल्स ने 30 रन से जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम

RR VS RCB: राजस्थान रॉयल्स ने 30 रन से जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम

राजस्थान रॉयल्स ने 30 रन से जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम।

<p>राजस्थान रॉयल्स Vs...- India TV Hindi राजस्थान रॉयल्स Vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 30 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने बेंगलोर के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। बेंगलोर का मजबूत बल्लेबाजी क्रम 19.2 ओवरों में सिर्फ 134 रनों पर ढेर हो गया। 

इसी के साथ बेंगलोर की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं वहीं राजस्थान को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। 

बेंगलोर के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके। अब्राहम डिविलियर्स ने 35 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए जबकि पार्थिव पटेल ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। 

राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने चार विकेट लिए। बेन लाफलिन और जयदेव उनादकट को दो-दो सफलताएं मिलीं। कृष्णाप्पा गौतम और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 

राजस्थान के लिए राहुल त्रिपाठी ने 58 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रन और रहाणे ने 33 रनों का योगदान दिया। बेंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। 

19:28 IST राजस्थान रॉयल्स ने 30 रन से जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम

19:20 IST टिम साउदी कैच थमा बैठे गौतम को... जयदेव उनादकट को मिली सफलता... 14 रन बनाए उन्होंने 17 गेंदों में

19:18 IST 14 गेंदों में 37 रन चाहिए बैंगलोर को

19:08 IST रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को लगा 8वां झटका, उमेश यादव आउट

19:05 IST रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को लगा सातवां झटका, सरफराज खान आउट... 7 रन बनाए 8 गेंदों में

18:57 IST 100 रन पूरे बैंगलोर के

18:52 IST टिम साउदी आए हैं नए बल्लेबाज

18:50 IST जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं गोपाल... उनकी गुगली पड़ नहीं पाए ए बी डिविलियर्स... 53 रन बनाकर आउट हुए... इसके साथ ही RCB की जीत की उम्मीदें भी खत्म होती हुई

18:49 IST सरफराज आए हैं नए बल्लेबाज

18:47 IST रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को लगा पांचवा झटका, कॉलिन डी ग्रैंडहोम आउट... स्लिप में कैच थमा बैठे...3 गेंदों में 2 रन बनाए

18:45 IST ए बी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में जड़ा अर्धशतक... दबाव में हैं ए बी... एक छोर विकेट गिर रहे हैं लेकिन आरसीबी को हर हाल में ये मैच जीतना होगा

18:43 IST अबतक 3 विकेट चटका चुके हैं श्रेयस गोपाल

18:42 IST कॉलिन डी ग्रैंडहोम आए हैं नए बल्लेबाज

18:41 IST कदमों का इस्तेमाल किया मंदीप ने लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हुआ... 3 रन बनाकर आउट मंदीप... श्रेयस गोपाल के खाते में आया विकेट

18:39 IST मंदीप सिंह आए हैं नए बल्लेबाज... ए बी डिविलियर्स 42 रन बनाकर डटे हुए हैं

18:35 IST रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को लगा तीसरा झटका, मोइन अली आउट

18:33 IST मोइन अली आए हैं नए बल्लेबाज

18:32 IST रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को लगा दूसरा झटका, पार्थिव पटेल आउट, 33 रन बनाए उन्होंने

18:05 IST रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को लगा पहला झटका, विराट कोहली आउट

18:00 IST 

17:44 IST बैंगलोर के लिए राह अभी भी आसान नहीं हुई है... बैंगलोर को ना सिर्फ इस मैच में राजस्थान को हराना होगा...बल्कि उसे इस लक्ष्य को 16 ओवर से पहले हासिल करना होगा क्योंकि अगर बैंगलोर की टीम 16 ओवर के बाद जीत दर्ज करती है तो वो नेट रन रेट के मामले मुंबई इंडियंस को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे।

17:40 IST राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 165 रन का लक्ष्य दिया

17:31 IST 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए... 7 विकेट हाथ में हैं फिर भी बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रही है राजस्थान की टीम

17:26 IST 17वें ओवर में सिर्फ 5 रन आए

17:19 IST 124/3 16 ओवर बाद राजस्थान

17:05 IST राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन आउट

17:02 IST राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे आउट... उमेश यादव ने एल्बीडब्लयू किया... 33 रन बनाए 31 गेंदों में

16:59 IST राजस्थान के 100 रन पूरे

16:57 IST 67 गेंदों में 91 रन की साझेदारी हो चुकी है राहुल और रहाणे के बीच

16:55 IST राहुल त्रिपाठी ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया

16:46 IST 10 ओवर बाद 74 रन राजस्थान रॉयल्स

16:32 IST राजस्थान रॉयल्स के 50 रन पूरे

16:24 IST चहल काफी परेशान कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे को

16:21 IST 5 ओवर बाद राजस्थान रॉयल्स 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन

16:15 IST चौथी गेंद पर रहाणे का लॉन्ग पर एक और खूबसूरत शॉट और गेंद फिर से 4 रनों के लिए चली गई

16:14 IST उमेश यादव के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद को रहाणे ने चौका जड़ा 

16:12 IST 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 12 पर 1

16:11 IST राजस्थान रॉयल्स की बेहद धीमी शुरुआत, पहला छक्का 16वीं गेंद पर आया

16:08 IST राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, जॉफ्रा आर्चर आउट

16:00 IST जोफ्रा आर्चर और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन लॉफलिन ,जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अनुरीत सिंह। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

15:38 IST कोहली ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। जोस बटलर और बेन स्टोक्स दोनों स्वदेश लौट चुके हैं। 

15:36 IST वहीं राजस्थान को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वह नेट रन रेट के मामले में पीछे है और इस मैच में उसे बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी। 

15:34 IST विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर ने अपने पिछले मैच में मजबूत टीम सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा था। 

15:32 IST यह मैच राजस्थान और बेंगलोर के लिए प्लेऑफ में जाने की आखिरी उम्मीद है। इस मैच में जीत दोनों टीमों के अंतिम-4 में जाने की संभावनाओं को बनाए रखेगी।

15:31 IST राजस्थान रॉयल्स ने जीत टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है। क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार है। सिर्फ जीत हालांकि इनकी राह साफ नहीं करेगी बल्कि अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। 

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर ने अपने पिछले मैच में मजबूत टीम सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा था।