A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: आईपीएल में रिकॉर्डों का 'बेताज बादशाह' है टीम इंडिया का ये धुरंधर खिलाड़ी

IPL 2018: आईपीएल में रिकॉर्डों का 'बेताज बादशाह' है टीम इंडिया का ये धुरंधर खिलाड़ी

आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल से होने जा रहा है।

<p>चेन्नई सुपर किंग्स</p>- India TV Hindi चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2018: आईपीएल में दुनिया के कई धुरंधर खिलाड़ी खेलते हैं। वो अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी से धमाका करते हैं और जमकर रिकॉर्ड बनाते हैं। अगर आपसे पूछा जाए कि आईपीएल का सबसे बड़ा खिलाड़ी कौन है? तो हो सकता है कि आप इसके जवाब में रोहित शर्मा का नाम लें। कुछ लोग विराट कोहली तो कुछ एम एस धोनी को भी बता सकते हैं। लेकिन सही मायनों में अगर कोई आईपीएल का बेताज बादशाह है तो वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के ही विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। रैना के नाम आईपीएल के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। यहां हम आपको उनके सिर्फ उन्हीं रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिनमें या तो वो पहले या फिर दूसरे नंबर पर हैं। आइए जानते हैं आईपीएल में रैना के रिकॉर्ड्स के बारे में।

सबसे ज्यादा रन: रैना के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रैना के बल्ले से 161 मैचों में 34.13 के औसत और 139.05 के स्ट्राइक रेट से 4,540 रन निकले हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा हैं।

सबसे ज्यादा मैच: रैना के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रैना ने अब तक आईपीएल में 161 मैच खेले हैं। रैना के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। धोनी, रोहित के खाते में अब तक 159-159 मैच हैं।

सबसे ज्यादा छक्के: आईपीएल में रैना के बल्ले से छक्के भी जमकर निकलते हैं। यही वजह है कि रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (265) के नाम है। वहीं, रैना के बल्ले से (173) छक्के निकले हैं।

सबसे ज्यादा कैच: बल्ले के साथ-साथ रैना फील्डिंग में भी जमकर धमाल मचाते हैं। उनके कैच के आंकड़े इसका सबूत भी है। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं। रैना ने अब तक 86 कैच पकड़े हैं और दूसरे नंबर पर 72 कैचों के साछ एबी डी विलियर्स हैं।